ETV Bharat / state

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम, मौके पर पहुंचे डीसीएम - नागरिक एकता मंच अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी

चाईबासा के गोइलकेरा में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम शुरू कर दिया है, वो गोइलकेरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. नागरिक एकता मंच अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती ये आंदोलन जारी रहेगा.

rail chakka jam started in chakradharpur railway station
ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:20 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के गोइलकेरा रेलवे स्टेशन में बुधवार को नागरिक एकता मंच के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने रेल चक्का जाम किया. ग्रामीण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. सुबह 8.45 बजे रेलवे स्टेशन में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम शुरू किया गया.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- भूमि सुधार विभाग ने खलारी CEO के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई के दिए आदेश

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी ने बताया कि कोरोना काल के बाद रेलवे की मनमानी के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. गोइलकेरा में पहले जो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती थीं उसका ठहराव हटा दिया गया है. इससे इलाके के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. जब तक लोगों की मांगें पूरी नहीं हो जाती ये आंदोलन जारी रहेगा.

rail chakka jam started in chakradharpur railway station
ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम


ग्रामीणों ने DCM से बातचीत के लिए इंकार
ग्रामीणों के आंदोलन से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इधर रेलवे के डीसीएम आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए गोइलकेरा पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उनसे वार्ता करने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना है कि डीआरएम या उनके समकक्ष अधिकारी से ही बातचीत की जाएगी.

रेलवे स्टेशन में आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रेल सुरक्षा बल के साथ ही गोइलकेरा थाने के पुलिसकर्मियों को स्टेशन में तैनात किया गया है. गोइलकेरा के बीडीओ सुधीर प्रकाश मौके पर मौजूद हैं.

चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के गोइलकेरा रेलवे स्टेशन में बुधवार को नागरिक एकता मंच के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने रेल चक्का जाम किया. ग्रामीण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. सुबह 8.45 बजे रेलवे स्टेशन में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम शुरू किया गया.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- भूमि सुधार विभाग ने खलारी CEO के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई के दिए आदेश

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण मेलगांडी ने बताया कि कोरोना काल के बाद रेलवे की मनमानी के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. गोइलकेरा में पहले जो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती थीं उसका ठहराव हटा दिया गया है. इससे इलाके के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. जब तक लोगों की मांगें पूरी नहीं हो जाती ये आंदोलन जारी रहेगा.

rail chakka jam started in chakradharpur railway station
ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम


ग्रामीणों ने DCM से बातचीत के लिए इंकार
ग्रामीणों के आंदोलन से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इधर रेलवे के डीसीएम आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए गोइलकेरा पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उनसे वार्ता करने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना है कि डीआरएम या उनके समकक्ष अधिकारी से ही बातचीत की जाएगी.

रेलवे स्टेशन में आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रेल सुरक्षा बल के साथ ही गोइलकेरा थाने के पुलिसकर्मियों को स्टेशन में तैनात किया गया है. गोइलकेरा के बीडीओ सुधीर प्रकाश मौके पर मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.