ETV Bharat / state

चाईबासा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर बंधना टोपनो गिरफ्तार, कई हथियार और कारतूस भी जब्त - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली बंधना टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है. पीएलएफआई का एरिया कमांडर बंधना टोपनो की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी. गिरफ्तारी के बाद नक्सली बंधना टोपनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

PLFI area commander arrested
पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:48 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बंदगांव थाना क्षेत्र के सोंगा जंगल पहाड़ी क्षेत्र से हथियार और गोली के साथ पीएलएफआई के एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

इससे पहले पुलिस अधीक्षक चाईबासा को ये सूचना मिली थी की प्रतिबंधित पीएलएफआई का एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो अपने 2-3 दस्ते के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सोगा पहाड़ी जंगल में घूम रहा है. जिसके बाद झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई. उसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर एरिया कमांडर बंधना टोपनो को गिरफ्तार कर लिया.

कई कांडों में वांछित था नक्सली

बता दें कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो की जिले की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. कम से कम 10 कांडों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए ये गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है. एरिया कमांडर बंधना टोपनो को पुलिस रंगदारी, फायरिंग, सोनुवा थाना के बोबांगी वनग्राम और गुदड़ी थाना के जोमताई जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले में तलाश कर रही थी. बंधना टोपनो के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और गोली भी बरामद किया गया है. नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कई धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बंदगांव थाना क्षेत्र के सोंगा जंगल पहाड़ी क्षेत्र से हथियार और गोली के साथ पीएलएफआई के एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

इससे पहले पुलिस अधीक्षक चाईबासा को ये सूचना मिली थी की प्रतिबंधित पीएलएफआई का एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो अपने 2-3 दस्ते के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सोगा पहाड़ी जंगल में घूम रहा है. जिसके बाद झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई. उसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर एरिया कमांडर बंधना टोपनो को गिरफ्तार कर लिया.

कई कांडों में वांछित था नक्सली

बता दें कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो की जिले की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. कम से कम 10 कांडों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए ये गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है. एरिया कमांडर बंधना टोपनो को पुलिस रंगदारी, फायरिंग, सोनुवा थाना के बोबांगी वनग्राम और गुदड़ी थाना के जोमताई जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले में तलाश कर रही थी. बंधना टोपनो के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और गोली भी बरामद किया गया है. नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कई धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.