ETV Bharat / state

चाईबासाः डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध की हत्या, 4 आरोपियों को भेजा गया जेल - चाईबासा में वृद्झ की हत्या

चाईबासा में डायन-बिसाही के आरोप में कुछ लोगों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Old man murdered on charges of witchcraft in chaibasa
हत्यारा
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:04 AM IST

चाईबासा: जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा में सोमवार की रात गांव के 4 ग्रामीणों ने डायन बिसाही के संदेह होने पर 79 वर्षीय वृद्ध दिउरी बोयपाई की टांगी से मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कुईडा गांव में सिंगराय पूर्ति (22) , जयपाल बोयपाई (28) , सुखदेव गोप (21) और दुगे बोयपाई (24) के परिवार में लोग हमेशा बीमार रहते थे. इन लोगों को संदेह था कि दिउरी बोयपाई ओझा गुनी करता है और वहीं तंत्र मंत्र से इन लोगों के परिवार के सदस्यों को बीमार रखता है.

इसके बाद सभी ने मिलकर दिउरी बोयपाई के हत्या की योजना बनायी. योजना अनुसार सभी सोमवार की रात्रि जब दिउरी बोयपाई घर में सोया था उसी समय टांगी से दिउरी बोयपाई पर वार कर दिया, जिससे दिउरी बोयपाई की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ाने के अनुरोधों पर विचार कर रही मोदी सरकार

आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार की

सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोईलकेरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गोईलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार, रंजीत कुमार महतो, रुपाल यादव सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जांच पड़ताल करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

चाईबासा: जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा में सोमवार की रात गांव के 4 ग्रामीणों ने डायन बिसाही के संदेह होने पर 79 वर्षीय वृद्ध दिउरी बोयपाई की टांगी से मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कुईडा गांव में सिंगराय पूर्ति (22) , जयपाल बोयपाई (28) , सुखदेव गोप (21) और दुगे बोयपाई (24) के परिवार में लोग हमेशा बीमार रहते थे. इन लोगों को संदेह था कि दिउरी बोयपाई ओझा गुनी करता है और वहीं तंत्र मंत्र से इन लोगों के परिवार के सदस्यों को बीमार रखता है.

इसके बाद सभी ने मिलकर दिउरी बोयपाई के हत्या की योजना बनायी. योजना अनुसार सभी सोमवार की रात्रि जब दिउरी बोयपाई घर में सोया था उसी समय टांगी से दिउरी बोयपाई पर वार कर दिया, जिससे दिउरी बोयपाई की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ाने के अनुरोधों पर विचार कर रही मोदी सरकार

आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार की

सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोईलकेरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गोईलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार, रंजीत कुमार महतो, रुपाल यादव सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जांच पड़ताल करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.