ETV Bharat / state

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा, ग्रामीणों संग पुलिसवाले भी बटोरने लगे तेल

author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:27 PM IST

जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है. झींकपानी के समीप एनएच पर तेल से भरा टैंकर पलट गया.पुलिस ग्रामीणों को रोकने के बजाय खुद तेल बटोरने में लग गई.

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा

चाईबासाः जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है. झींकपानी के समीप एनएच पर तेल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से रिस रहे तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई. वहीं पुलिस ग्रामीणों को रोकने के बजाय खुद तेल बटोरने में लग गई.

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा

घटना झींकपानी के करीब चाईबासा-जैंतगढ़ एनएच 75 की है. जहां तेज रफ्तार से जा रहे डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. तेल से भरे टैंकर के पलटने पर ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर तेल लूटने की होड़ में लग गए. स्थानीय बच्चे, बूढ़े जवान, महिला बोतल, बाल्टी, गैलन, टिन के डब्बे आदि में तेल भर- भर कर अपने घर ले गए.

तेल लूटने की होड़ में पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहे

नेशनल हाईवे पर सुरक्षा देने को तैनात पीसीआर वैन को दुर्घटना की जानकारी मिली तो पुलिस तेल टैंकर के पास पहुंची. वहीं, स्थानीय लोगों को मना करने के बजाय पुलिस जवान खुद ही टैंकर से तेल गैलनों में भर कर पीसीआर वैन में लादने में लगे रहे.

हो सकती थी बड़ी घटना

टैंकर से हो रहे तेल के रिसाव से टैंकर में आग लग सकती थी. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों के तेल से भरे टैंकर के करीब जाकर तेल लेने से बड़ी घटना हो सकती थी.

चाईबासाः जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस की लापरवाही आए दिन देखने को मिल जाती है. झींकपानी के समीप एनएच पर तेल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से रिस रहे तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई. वहीं पुलिस ग्रामीणों को रोकने के बजाय खुद तेल बटोरने में लग गई.

चाईबासा में OIL टैंकर पलटा

घटना झींकपानी के करीब चाईबासा-जैंतगढ़ एनएच 75 की है. जहां तेज रफ्तार से जा रहे डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. तेल से भरे टैंकर के पलटने पर ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर तेल लूटने की होड़ में लग गए. स्थानीय बच्चे, बूढ़े जवान, महिला बोतल, बाल्टी, गैलन, टिन के डब्बे आदि में तेल भर- भर कर अपने घर ले गए.

तेल लूटने की होड़ में पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहे

नेशनल हाईवे पर सुरक्षा देने को तैनात पीसीआर वैन को दुर्घटना की जानकारी मिली तो पुलिस तेल टैंकर के पास पहुंची. वहीं, स्थानीय लोगों को मना करने के बजाय पुलिस जवान खुद ही टैंकर से तेल गैलनों में भर कर पीसीआर वैन में लादने में लगे रहे.

हो सकती थी बड़ी घटना

टैंकर से हो रहे तेल के रिसाव से टैंकर में आग लग सकती थी. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों के तेल से भरे टैंकर के करीब जाकर तेल लेने से बड़ी घटना हो सकती थी.

Intro:चाईबासा। चाईबासा-जैंतगढ़ एनएच 75 ई पर झींकपानी के समीप तेज रफ्तार से जा रही डीजल तेल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। तेल से भरे टैंकर पलटने के बाद ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर तेल लूटने की होड़ में लग गए।




Body:हादसे के बाद तेल टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा, जिसे देखकर स्थानीय बच्चे बूढ़े जवान महिला ने बोतल बाल्टी गैलन टीन के डब्बे आदि में तेल भर भर कर अपने घर ले गए देखकर प्रतीत हो रहा था कि मानो टैंकर पलटने के बाद ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ लग गई हो।

तेल लूटने की होड़ में पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहे -
नेशनल हाईवे में सुरक्षा देने को तैनात पीसीआर वैन को दुर्घटना की जानकारी मिली तो तेल टैंकर के पास पहुंचे और स्थानीय लोगों को मना करने के बजाय पुलिस जवान खुद ही टैंकर से गैलनों में भर कर पीसीआर वैन में लादने में लगे रहे।

हो सकती थी बड़ी घटना -
तेल टैंकर के दुर्घटना होने के बाद टैंकर से हो रहे तेल के रिसाव से टैंकर में आग लग सकती थी, ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा तेल से भरे टैंकर के पलट जाने से टैंकर से बाल्टी गैलन आदि में तेल भरने के क्रम में बड़ी घटना घट सकती थी।

तेल बहने से नाले में तब्दील हो गई खेत-
तेल से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद स्थानीय लोगों की तेल भरने को लेकर होड़ मची रही। इस दौरान तेल टैंकर से तेल के रिसाव इतना ज्यादा हो रहा था कि खेत नाले में तब्दील हो गई।



Conclusion:जानकारी अनुसार घटना लगभग 12.30 बजे की है टैंकर ( डब्ल्यूबी 73 डी 1206) एनएच75 ई मार्ग से अपने गंतव्य स्थान पर जा रहा था कि इसी दौरान टैंकर अनियंत्रित हो गया और टैंकर सड़क के नीचे खेत में उतर कर पलट गया। तेल से भरा टैंकर पलटने से हालांकि चालक व खलासी को हल्की चोटें आयीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.