ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सलियों ने अलग-अलग जगहों पर मचाया उत्पात, होटल मालिक को पीट-पीटकर किया घायल - चाईबासा में पीएलएफआई संगठन

चाईबासा में बुधवार और गुरुवार को पीएलएफआई संगठन ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने कई लोगों के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर पुलिस इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है.

Naxalites beat up hotel owner in chaibasa
होटल मालिक की पीटाई
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:41 AM IST

चाईबासा: कराईकेला थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र हुडागंदा में बुधवार रात को चार हथियारबंद पीएलएफआई के सदस्यों ने एक पीडीएफ दुकानदार के घर पर जमकर हंगामा मचाया. गांव पहुंच कर दुकान मालिक मनोज सारंगी को घर से बाहर निकलने के लिए आवाज दी. जब दुकादार बाहर नहीं निकला तो नक्सलियों ने घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान गांव के एक विषकेषन गोप नाम के व्यक्ति को नक्सलियों ने बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया.

Naxalites beat up hotel owner in chaibasa
जेसीबी का टायर ब्लास्ट
वहीं, गांव के कई व्यक्तियों के साथ हाथापाई भी हुई. इसके बाद अपराधियों ने गांव से कुछ दूर जाकर तीन चार राउंड फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाने का प्रयास किया. अपराधियों ने जाने से पूर्व लोगों को कहा कि पीडीएफ दुकानदार 50 हजार रुपये और एक बोरा चावल दे वरना अंजाम बुरा होगा. घटना की जानकारी पुलिस को रात में ही ग्रामीणों ने दी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर नक्सलियों की खोजबीन की. नक्सली पुलिस के आने के पहले ही जंगल की ओर भाग गए. पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. नक्सलियों की खौफ से गुरुवार को पीडीएफ दुकानदार मनोज सारंगी अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गया.
Naxalites beat up hotel owner in chaibasa
पुलिस का सर्च अभियान

वहीं, पुलिस को चुनौती देते हुए गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे नक्सलियों ने नकटी के समीप राजन लाइन होटल पहुंचे. उस समय होटल में राजेंद्र महतो सुबह का भोजन तैयार कर रहे थे. दो पल्सर बाइक में चार हथियार बंद नक्सलियों ने होटल पहुंचकर नास्ते में समोसा मांगा. मालिक राजेन्द्र महतो ने कहा कि यहां समोसा नहीं मिलता है. दोपहर के लिये भोजन तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद एक नक्सली किचन में घुसने लगा इस पर होटल मालिक ने घुसने से मना किया. इसके बाद होटल मालिक के साथ मारपीट की गई.

जेसीबी वाहन पर फायरिंग
नकटी में 14 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कराईकेला जलापुर्ती योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. नक्सलियों ने कार्यस्थल पहुंचकर कार्य करने से रोक दिया. गाड़ी के चालक के साथ मारपीट भी की. वहीं, जेसीबी पर फायर कर टायर को ब्लास्ट कर दिया. नक्सलियों ने कार्य कर रहे लोगों को चेतवनी देते हुए कहा कि बेगर अनुमति के कार्य को शुरू न करे वरना अंजाम बुरा होगा. घटना के लगभग एक घंटे बाद कराईकेला पुलिस राजन होटल पहुंच कर मामले कि जानकारी ली. इस दौरान होटल में गिरा एक जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया. अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

ये भी पढे़ं: दुष्कर्म पीड़िता की गिरफ्तारी पर देश के 376 वकीलों ने पटना हाई कोर्ट को लिखा पत्र

पीएलएफआई संगठन ने दिया घटना को अंजाम
कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद ने नकटी में घटी घटना की जांच के क्रम में कहा इस घटना को अंजाम पीएलएफआई संगठन ने दिया है. उन्होंने कहा मोदी ग्रुप एवं पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर अजय पूर्ति के खिलाफ करायकेला थाना में मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा ये घटना लोगों में दहशत फैला कर लेवी लेने के लिये किया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस जल्द ही इस कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं, ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि ये मोदी ग्रुप का ही कार्य है. उन्होंने कहा ये ग्रुप कराईकेला थाना छेत्र में काफी सक्रिय है.

चाईबासा: कराईकेला थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र हुडागंदा में बुधवार रात को चार हथियारबंद पीएलएफआई के सदस्यों ने एक पीडीएफ दुकानदार के घर पर जमकर हंगामा मचाया. गांव पहुंच कर दुकान मालिक मनोज सारंगी को घर से बाहर निकलने के लिए आवाज दी. जब दुकादार बाहर नहीं निकला तो नक्सलियों ने घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान गांव के एक विषकेषन गोप नाम के व्यक्ति को नक्सलियों ने बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया.

Naxalites beat up hotel owner in chaibasa
जेसीबी का टायर ब्लास्ट
वहीं, गांव के कई व्यक्तियों के साथ हाथापाई भी हुई. इसके बाद अपराधियों ने गांव से कुछ दूर जाकर तीन चार राउंड फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाने का प्रयास किया. अपराधियों ने जाने से पूर्व लोगों को कहा कि पीडीएफ दुकानदार 50 हजार रुपये और एक बोरा चावल दे वरना अंजाम बुरा होगा. घटना की जानकारी पुलिस को रात में ही ग्रामीणों ने दी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर नक्सलियों की खोजबीन की. नक्सली पुलिस के आने के पहले ही जंगल की ओर भाग गए. पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. नक्सलियों की खौफ से गुरुवार को पीडीएफ दुकानदार मनोज सारंगी अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गया.
Naxalites beat up hotel owner in chaibasa
पुलिस का सर्च अभियान

वहीं, पुलिस को चुनौती देते हुए गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे नक्सलियों ने नकटी के समीप राजन लाइन होटल पहुंचे. उस समय होटल में राजेंद्र महतो सुबह का भोजन तैयार कर रहे थे. दो पल्सर बाइक में चार हथियार बंद नक्सलियों ने होटल पहुंचकर नास्ते में समोसा मांगा. मालिक राजेन्द्र महतो ने कहा कि यहां समोसा नहीं मिलता है. दोपहर के लिये भोजन तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद एक नक्सली किचन में घुसने लगा इस पर होटल मालिक ने घुसने से मना किया. इसके बाद होटल मालिक के साथ मारपीट की गई.

जेसीबी वाहन पर फायरिंग
नकटी में 14 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कराईकेला जलापुर्ती योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. नक्सलियों ने कार्यस्थल पहुंचकर कार्य करने से रोक दिया. गाड़ी के चालक के साथ मारपीट भी की. वहीं, जेसीबी पर फायर कर टायर को ब्लास्ट कर दिया. नक्सलियों ने कार्य कर रहे लोगों को चेतवनी देते हुए कहा कि बेगर अनुमति के कार्य को शुरू न करे वरना अंजाम बुरा होगा. घटना के लगभग एक घंटे बाद कराईकेला पुलिस राजन होटल पहुंच कर मामले कि जानकारी ली. इस दौरान होटल में गिरा एक जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया. अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

ये भी पढे़ं: दुष्कर्म पीड़िता की गिरफ्तारी पर देश के 376 वकीलों ने पटना हाई कोर्ट को लिखा पत्र

पीएलएफआई संगठन ने दिया घटना को अंजाम
कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद ने नकटी में घटी घटना की जांच के क्रम में कहा इस घटना को अंजाम पीएलएफआई संगठन ने दिया है. उन्होंने कहा मोदी ग्रुप एवं पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर अजय पूर्ति के खिलाफ करायकेला थाना में मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा ये घटना लोगों में दहशत फैला कर लेवी लेने के लिये किया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस जल्द ही इस कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं, ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि ये मोदी ग्रुप का ही कार्य है. उन्होंने कहा ये ग्रुप कराईकेला थाना छेत्र में काफी सक्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.