चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा जंगल में पीएलएफआई और पुलिस सुरक्षा बल के जवान के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. घटना गुरुवार अहले सुबह 5 बजे हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए. जबकि एक घायल हुआ था. मुठभेड़ में घायल नक्सली का चक्रधपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में फिर बवाल, युवक की मौत के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग को लेकर हंगामा
बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल हुआ रेफर
डॉ. मोईज अंसारी ने बताया कि घायल नक्सली को तीन गोली लगने की निशान मिले थे. वहीं तीनों बुलेट को निकाल लिया गया है. नक्सली के बायें पैर में एक गोली, दाहिने हाथ और जांघ में गोली लगी थी. इसके साथ ही शरीर के अंदरूनी हिस्सों में भी चोट की संभावना है. शरीर के कई हिस्सों में गोली लगने के बाद से ही रक्तस्राव हो रहा था. जिसके बाद डाक्टर ने इलाज करते हुए गोली को शरीर से निकाल लिया है. रक्तस्राव की स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर किया गया है.