चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना अन्तर्गत गितिलपी गांव से बीते दिनों प्रेम सुरीन को अगवा कर गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी भाकपा माओवादी नक्सलियों ने ली है. भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने पोस्टर जारी कर यह जानकारी दी है. चाईबासा में नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल बन गया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में ग्राम मुंडा की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप
चाईबासा में नक्सलियों की धमकी
गितिलपी गांव निवासी मृतक प्रेम सुरीन को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताया है. पोस्टर में नक्सलियों ने सभी एसपीओ (पुलिस मुखबिर) को भाकपा माओवादी के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने की सूरत में मौत की सजा देने की चेतावनी दी है. पर्चा में एसपीओ से अपील की गई है कि वे एसपीओ का कार्य छोड़ मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करें.
ये भी पढ़ें- CPI Maoist Poster: चाईबासा में नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए बैनर
बता दें कि दो दिन पूर्व रात में प्रेम सुरीन को हथियारबंद नक्सलियों ने गोईलकेरा थाना अन्तर्गत गितिलपी गांव स्थित उसके घर से अगवा कर लिया. गोईलकेरा-चाईबासा मुख्य सड़क पर उसे ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रेम सुरीन चालक का काम करता था और घटना वाले दिन अपने बेटे का जन्मदिन मनाने घर आया था. वह केक काटने के बाद परिवार के साथ घर में था, तभी रात लगभग 10 बजे हथियारबंद नक्सली आ धमके और घर की महिलाओं को एक कमरे में बंद कर उसे अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें- CPI Maoist Poster: चाईबासा में नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए बैनर
इससे पहले 22 नवंबर को भी पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा व पोड़ाहाट के बीहड़ क्षेत्रों में जमकर पोस्टरबाजी की थी और जगह जगह बैनर भी लगाए थे. चाईबासा में नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस इसे भाकपा माओवादी का पोस्टर बता रही है. भाकपा माओवादियों ने शनिवार को सारंडा, किरीबुरू, छोटानागरा, बड़ाजामदा, सोनुआ और मनोहरपुर के कई इलाकों में पोस्टरबाजी की गयी और बैनर लगाए थे.