ETV Bharat / state

जमीन विवाद में सगा भाई बन गया हैवान, पहले किया अपहरण फिर कर दी हत्या

पश्चिम सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के केंजरा गांव मे हुए हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस कामयाब हो गई है. इस हत्याकांड में बड़े भाई हरिचरण दोराई बुरू ने अपने छोटे भाई की हत्या की साजिश रची थी. भाई के साथ जमीन विवाद होने पर बड़े भाई हरिचरण दोराई बुरू ने गांव के 6 लोगों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

आरोपी भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 11:44 PM IST

चाईबासा: टोंटो थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के साजिशकर्ता हरिचरण दोराई बुरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद हरिचरण ने पुलिस को बताया कि उसका छोटे भाई के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी वजह से उसने उसे तीर धनुष से मारने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच निकला. हरिचरण ने पुलिस को बताया कि उसने साजिश रचकर 6 लोगों के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की.

बता दें कि केंजरा निवासी सुना दोराई बुरू का अपहरण 1 जुलाई को हुआ था. दूसरे दिन यानी 2 जुलाई को आरोपीओं द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद शव को कुंए में फेंक दिया गया.
पुलिस को घटना के बाद गहन अनुसंधान के दौरान पता चला कि बड़ा भाई हरिचरण दोराईबुरू द्वारा साजिश रचकर आरोपी मंगल सिंह दोराईबुरू, प्रधान दोराईबुरू, कुरपा दोराईबुरू, जोबा हेसा, बिरसा हेस्सा, कुरपा दोराईबुरू द्वारा अपने भाई की हत्या करवाई थी.


मामले में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है और छापेमारी कर रही है.

चाईबासा: टोंटो थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के साजिशकर्ता हरिचरण दोराई बुरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद हरिचरण ने पुलिस को बताया कि उसका छोटे भाई के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी वजह से उसने उसे तीर धनुष से मारने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच निकला. हरिचरण ने पुलिस को बताया कि उसने साजिश रचकर 6 लोगों के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की.

बता दें कि केंजरा निवासी सुना दोराई बुरू का अपहरण 1 जुलाई को हुआ था. दूसरे दिन यानी 2 जुलाई को आरोपीओं द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद शव को कुंए में फेंक दिया गया.
पुलिस को घटना के बाद गहन अनुसंधान के दौरान पता चला कि बड़ा भाई हरिचरण दोराईबुरू द्वारा साजिश रचकर आरोपी मंगल सिंह दोराईबुरू, प्रधान दोराईबुरू, कुरपा दोराईबुरू, जोबा हेसा, बिरसा हेस्सा, कुरपा दोराईबुरू द्वारा अपने भाई की हत्या करवाई थी.


मामले में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है और छापेमारी कर रही है.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के केंजरा गांव में हुए हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली है। इस हत्याकांड में बड़े भाई ने
हरिचरण दोराईबुरू उर्फ हरि दोराईबुरू ने अपने सगे भाई की हत्या की साजिश रची थी। अपने छोटे भाई के साथ जमीन के विवाद के बाद बड़े भाई हरिचरण दोराईबुरू ने गांव के ही 6 लोगों के साथ मिलकर हत्या करवाया था।

Body:टोंटो थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के साजिशकर्ता बड़ा भाई हरिचरण दोराईबुरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी के बाद हरिचरण दोराईबुरू ने पुलिस को बताया कि पूर्व में छोटा भाई मृतक सुना दोराईबुरू के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान तीर धनुष लेकर मुझे मारने का प्रयास किया था। इसके बाद साजिश रचकर उन्होंने उपरोक्त अभियुक्तों से मिलकर अपने भाई का हत्या करवाया। केंजरा निवासी सुना दोराईबुरू का अपहरण 1 जुलाई को किया गया।दूसरे दिन 2 जुलाई को आरोपी मंगल सिंह दोराईबुरू, प्रधान दोराईबुरू, कुरपा दोराईबुरू पिता मोटाय दोराईबुरू, जोबा हेसा, बिरसा हेस्सा, कुरपा उर्फ कुरपे दोराईबुरू पिता स्व.जोंगो दोराईबुरू द्वारा पत्थर व डंडा से सुना दोराईबुरू का सिर कुचलकर हत्या करने के बाद शव को छुपाने की नियत से कुंए में शव को गिरा दिया।

पुलिस को घटना के बाद गहन अनुसंधान के दौरान पता चला कि बड़ा भाई हरिचरण दोराईबुरू उर्फ हरि दोराईबुरू द्वारा साजिश रचकर आरोपी मंगल सिंह दोराईबुरू, प्रधान दोराईबुरू, कुरपा दोराईबुरू, जोबा हेसा, बिरसा हेस्सा, कुरपा उर्फ कुरपे दोराईबुरू द्वारा अपने छाेटे भाई सुना दोराईबुरू का हत्या करवाया गया था।

Conclusion:जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने कहा कि मामले के अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.