चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को चक्रधरपुर निवासी राजू मुखी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना की टीम ने मोहम्मद जावेद को चाईबासा-सरायकेला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- SC के आदेश के बावजूद बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम खोलने पर संशय, सरकार के फैसले का इंतजार
पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से भागने के फिराक में था, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर कई सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं. साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मुफ्फसिल थाना कांड सं.-92/2020 दिनांक 19.07.2020 धारा 302 के फरार प्राथमिकी अभियुक्त मो. जावेद(32) को मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सरायकेला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. उक्त अभियुक्त ने राजू मुखी की हत्या करने की बात को स्वीकार किया हैं.