चाईबासा: विधायक दीपक बिरुवा ने शनिवार को विधानसभा के पंचायतों में चल रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भोजन परोसा और उनकी समस्याओं को भी जाना.
लॉकडाउन का पालन
ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों के गांव दूर होने के कारण वो मुख्यमंत्री दीदी किचन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके लिए भोजन की व्यवस्था उनके गांव में ही की जाए, ताकि इस लॉकडाउन में उन्हें भोजन मिल सके और लॉकडाउन का सही से पालन भी हो जाए.
ये भी पढ़ें-रांचीः पोस्ट-कोरोना एप से प्रवासी मजदूरों की होगी पहचान, जांच में होगी आसानी
दो दिनों के अंदर भोजन की व्यवस्था
इस बाबत विधायक ने उपायुक्त से बात कर इस समस्या को दूर करने की बात कही. विधायक ने बताया कि एक पंचायत अंतर्गत 5-6 गांव आते हैं. ऐसे में कई गांवों के लोगों को मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्र दूर होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए दो दिनों के अंदर हर गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भोजन की सुविधा शुरू करा दिया जाएगा, ताकि लोगों को अपने घर के पास ही भोजन मिल सके.