चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर के परिसर में कोरोना वायरस के जांच के दौरान संक्रमित पाए गए 12 व्यक्तियों के दोबारा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सभी व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आहार योजना के तहत आवश्यक खाद्यान्न, एक छतरी और स्थानीय विधायक ने फल, ड्राई फ्रूट और स्वास्थ प्रमाण पत्र दिया है. इसके साथ ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह के साथ वाहन के माध्यम से उन्हें उनके घर भेजा गया है.
इस अवसर पर मंत्री मांझी ने संक्रमण से मुक्त होकर घर जा रहे सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत सभी डॉक्टर के मेहनत का नतीजा है कि संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं और यही कामना करते हैं कि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे.
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंत्री जोबा माझी और स्थानीय विधयक सुखराम उरांव को उनके उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यरत सभी डॉक्टर्स और प्रशासन का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक जितने भी पॉजिटिव केस आए हैं उसकी संख्या जिले में 52 है. इनमें एक महिला राऊरकेला में इलाजरत हैं क्योंकि एक और सर्जरी के कारण वह वहां थी तब पता चला और अभी डीसीएच राऊरकेला में एडमिट हैं.
उपायुक्त ने बताया कि इस जिले में अभी इलाजरत कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51 है, जिनमें आज 12 व्यक्ति स्वस्थ होकर बाहर निकल रहे हैं और पूर्व में 16 व्यक्ति सहित कुल 28 व्यक्ति अब तक जिले में डिस्चार्ज किए गए हैं, यानी जिले में 55% रिकवरी रेट है. अभी कोविड-19 समर्पित अस्पताल में कुल 23 व्यक्ति और इलाजरत हैं. डॉक्टर के निगरानी में लगातार उनका इलाज जारी है और यह खुशखबरी है कि उनमें वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं दिखा है, जिससे उन सभी के भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद ज्यादा है.
ये भी देखें- गिरिडीह: ढाई साल के बच्चे को खींचकर ले गया कुत्तों का झुंड, सुबह मिली लाश
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के ओर से यहां के सभी जनप्रतिनिधि गण, मीडिया के मित्र और समाज की सभी संस्थाएं जिन्होंने कोविड-19 के नियंत्रण में हम लोगों को मदद किए हैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके साथ ही जितने भी डॉक्टर, नर्स जो कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी लाइफ को रिस्क में रखकर संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे हैं, सभी को आभार व्यक्त करता है.