चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुईडा में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. मृतक की पहचान सोनुआ थाना क्षेत्र के भालुरूंगी निवासी 30 वर्षीय राजकिशोर गोप के रूप में की गई है. जिसे नक्सलियों ने शुक्रवार को अगवा कर लिया था.
गोली मारकर हत्या
नक्सलियों ने युवक राजकिशोर गोप को मुखबिरी का आरोप लगाकर गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने युवक के शव के पास नक्सली पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की जिम्मेदारी ली गई है. राजकिशोर मटन-मुर्गा का व्यापारी था. जिस पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम देकर पुलिस तक पहुंचाए जाने वाले सुविधाओं को तोड़ने का भी नक्सलियों ने प्रयास किया है. कुईडा कैंप से 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया, जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि जिले में जितने भी एसपीओ हैं, सभी आत्मसमर्पण करें नहीं तो सब की हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढें-कोरोना वारियर्स के लिए बनाया जा रहा फेस मास्क, संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
चिकन शॉप चलाता था युवक
पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा और भाकपा माओवादी का पर्चा भी बरामद किया है. माओवादियों ने सोनुआ क्षेत्र से शुक्रवार को ही राजकिशोर गोप को अगवा किया था. रविवार की रात लगभग 10 बजे नक्सलियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभियान प्रणव आनंद, एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नक्सलियों ने राजकिशोर गोप की हत्या कर उसके शव के समीप ही पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक आईडी तार बम लगाया गया था, जिसे बीडीडीएस टीम की ओर से सतर्कतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.
परिजनों ने बताया कि राज किशोर चिकेन शॉप चलाता था, जिसके लिए वह मुर्गा और बकरा ग्रामीण इलाके से खरीद कर अपने गांव में बेचने का काम किया करता था और रोजाना की तरह वह शुक्रवार को भी सरजामबुरू जंगल की तरफ मुर्गा लाने गया हुआ था, जिसकी नक्सलियों ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी.