ETV Bharat / state

हेमंत सरकार की पहली सालगिरह पर कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन, विभिन्न विभागों के लगाए जाएंगे स्टॉल - झारखंड के समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी

हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी को लेकर समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने चाईबासा में जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं गोड्डा में भी विकास मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे.

Minister Joba Manjhi held meeting with officials in Chaibasa
मंत्री जोबा मांझी ने चाईबासा में अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 9:12 PM IST

चाईबासा/गोड्डा: हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का झारखंड के समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने जायजा लिया. मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंत्री ने चाईबासा परिसदन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक किए गए तैयारियों का समीक्षा की. गोड्डा में भी विकास मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे.

देखें पूरी खबर

कई मामलों पर हुई चर्चा

मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि यह बैठक पूर्व नियोजित थी. एक महीने पहले भी एक बैठक का आयोजन वन, सेल और अन्य समस्याओं से संबंधित आयोजित की गई थी. सोमवार की बैठक में वन से संबंधित वन-पट्टा के साथ-साथ जहां-जहां रोड बनाने हैं, उसकी एनओसी प्राप्त नहीं हुई है. उन सभी की समीक्षा की गई, साथ ही जहां रोड बनाने के लिए एनओसी प्राप्त है और कार्य शुरू नहीं किया गया है, वहां कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि एक मुख्य सड़क सोनुआ से गुदड़ी तक बनाई जानी है, जिसका कार्य शुरू नहीं किया गया है, उसे भी जल्द शुरू किया जाएगा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी वन क्षेत्र से गुजरने वाले महत्वपूर्ण सड़कों के लिए जल्द फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान

विधायक दीपक बिरूआ ने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई

विधायक दीपक बिरूआ ने इस पर वन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही कई गांव से आ रहे दावों को स्वीकार नहीं किए जाने पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की. इस पर मंत्री ने जिला उपायुक्त को वन अधिकार कानून के तहत आने वाले सभी दावों को स्वीकार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां शिकायतें मिली थीं, सामुदायिक वन पट्टा दावा के संबंध में ग्रामसभा के माध्यम से लाए गए प्रस्ताव को क्यों काटा गया है. इन सभी बातों को उठाया गया. जिला अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में सबसे अधिक वन पट्टा का वितरण पश्चिमी सिंहभूम जिला में किया जाएगा. मंगलवार को वितरण किए जाने वाले वन अधिकार पट्टा की समीक्षा करते हुए मंत्री जोबा मांझी और चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ ने ग्राम सभा की ओर से दावा किए गए क्षेत्रफल में कटौती कर पट्टा की स्वीकृति दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

गोड्डा के कॉलेज मैदान में विकास मेले का आयोजन

इघर, झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर गोड्डा के कॉलेज मैदान में विकास मेले का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर कॉलेज मैदान में विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे. स्टॉल निर्माण का जायजा खुद उपायुक्त भोर सिंह यादव ने लिया. इस दौरान जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि गोड्डा में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पूरे जिले से कुल 700 लोग हिस्सा लेंगे. राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन होगा. वहीं, परिसंपत्तियों का वितरण के साथ ही नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर सभी जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर

चाईबासा/गोड्डा: हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का झारखंड के समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने जायजा लिया. मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंत्री ने चाईबासा परिसदन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक किए गए तैयारियों का समीक्षा की. गोड्डा में भी विकास मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे.

देखें पूरी खबर

कई मामलों पर हुई चर्चा

मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि यह बैठक पूर्व नियोजित थी. एक महीने पहले भी एक बैठक का आयोजन वन, सेल और अन्य समस्याओं से संबंधित आयोजित की गई थी. सोमवार की बैठक में वन से संबंधित वन-पट्टा के साथ-साथ जहां-जहां रोड बनाने हैं, उसकी एनओसी प्राप्त नहीं हुई है. उन सभी की समीक्षा की गई, साथ ही जहां रोड बनाने के लिए एनओसी प्राप्त है और कार्य शुरू नहीं किया गया है, वहां कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि एक मुख्य सड़क सोनुआ से गुदड़ी तक बनाई जानी है, जिसका कार्य शुरू नहीं किया गया है, उसे भी जल्द शुरू किया जाएगा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी वन क्षेत्र से गुजरने वाले महत्वपूर्ण सड़कों के लिए जल्द फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान

विधायक दीपक बिरूआ ने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई

विधायक दीपक बिरूआ ने इस पर वन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही कई गांव से आ रहे दावों को स्वीकार नहीं किए जाने पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की. इस पर मंत्री ने जिला उपायुक्त को वन अधिकार कानून के तहत आने वाले सभी दावों को स्वीकार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां शिकायतें मिली थीं, सामुदायिक वन पट्टा दावा के संबंध में ग्रामसभा के माध्यम से लाए गए प्रस्ताव को क्यों काटा गया है. इन सभी बातों को उठाया गया. जिला अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में सबसे अधिक वन पट्टा का वितरण पश्चिमी सिंहभूम जिला में किया जाएगा. मंगलवार को वितरण किए जाने वाले वन अधिकार पट्टा की समीक्षा करते हुए मंत्री जोबा मांझी और चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ ने ग्राम सभा की ओर से दावा किए गए क्षेत्रफल में कटौती कर पट्टा की स्वीकृति दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

गोड्डा के कॉलेज मैदान में विकास मेले का आयोजन

इघर, झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर गोड्डा के कॉलेज मैदान में विकास मेले का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर कॉलेज मैदान में विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे. स्टॉल निर्माण का जायजा खुद उपायुक्त भोर सिंह यादव ने लिया. इस दौरान जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि गोड्डा में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पूरे जिले से कुल 700 लोग हिस्सा लेंगे. राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन होगा. वहीं, परिसंपत्तियों का वितरण के साथ ही नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर सभी जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Dec 28, 2020, 9:12 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.