चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत नयागांव पंचायत के दामोदरसाई गांव में सोमवार को पंचायत क्षेत्र के 8 गांव के मानकी मुंडा और डाकुआ के साथ कोविड की वैक्सीन से संबंधित एक आवश्यक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो और अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने की. सभी मानकी मुंडा, डाकुआ और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी ने कहा कि इस करोना महामारी से निपटने में आशा की एकमात्र किरण कोविड-19 वैक्सीन है. गांव में मानकी मुंडा, डाकुआ हमारे रोल मॉडल हैं. आप सभी के सहयोग के बिना गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण करवा पाना संभव नहीं है, जिसके लिए आप सभी को इस संकट की घड़ी में आगे आना होगा.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों पर कहर बरपा रहा कोरोना, संगठन में अफरा-तफरी, दो कमांडरों की मौत की खबर
बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर पंचायत में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है, जिसके लिए आप सभी को गांव में जागरुकता अभियान चलाकर हमारे ग्रामीण भाई-बहनों को वैक्सीन लगवाने का कार्य करें. वैक्सीन के संदर्भ में किसी अफवाह में न आएं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. वैक्सीन से ही हमारी जीवन की रक्षा हो सकती है. वर्तमान समय में आंकड़ों से साबित हो चुका है कि वैक्सीन काफी कारगर है. उन्होंने ये भी कहा कि गांव में मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें, तभी जाकर हम इस कोरोना की इस भयावह चेन को तोड़ पाएंगे.
अफवाहों से बचने की अपील
गांव में कोई वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मानकी राज निकेश पिंगुवा, मुंडा गुरुचरण पिंगुवा समेत 8 गांव के मानकी मुंडा मौजूद रहे.