चाईबासा: गुरुवार को स्थानीय असंगठित मजदूर संघ ने बाहरी मिस्त्रियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिक्षेत्र में अध्यक्ष बबलू दास की अध्यक्षता में बैठक की. इस दौरान संघ ने फैसला लिया कि स्थानीय रेजा और मजदूर, बाहरी मिस्त्रियों और मुर्शिदाबाद बंगाल के मिस्त्रियों के साथ काम नहीं करेंगे. इस पर सभी लोगों ने सहमति जताई.
स्थानीय मजदूरों और मिस्त्री को काम नहीं
मुर्शिदाबाद बाद से आए मिस्त्रियों और मजदूरों के निर्धारित दर से कम दर पर काम करने के कारण स्थानीय मजदूरों और मिस्त्री को काम नहीं मिल रहा है. जिससे स्थानीय मजदूर बेरोजगार होकर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. बैठक के दौरान तय किया गया है कि सभी मजदूरों का एक सप्ताह में परिचय पत्र संघ की ओर से बनाया जाएगा. जिसके लिए सभी को आधार कार्ड और एक फोटो जमा करने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, कहा- समान काम के बदले मिलना चाहिए समान वेतन
बाहरी मिस्त्रियों का बहिष्कार
असंगठित मजदूर संघ के अध्यक्ष बबलू दास ने बताया कि मुर्शिदाबाद के मिस्त्रियों के कारण स्थानीय रेजा और कुली भाईयों से कम दाम पर काम करा कर ठेकेदार फरार हो जाते हैं. इसके अलावा स्थानीय महिला मजदूरों पर भी गलत नजर रखते हैं. बैठक में मुर्शिदाबाद वाले मिस्त्री के साथ काम नहीं करने का निर्णय लिया गया. बाहरी मिस्त्रियों का पुर्ण रुप से बहिष्कार करने की बात कही गई.
बाहरी मिस्त्रियों को भगाने का संकल्प
असंगठित मजदूर संघ के संरक्षक ललित मोहन गिलुवा ने कहा कि मुर्शिदाबाद के मिस्त्रियों के कारण झारखंडी और स्थानीय मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं. इसके लिए बाहरी मिस्त्रियों को भगाने का संकल्प लिया है. जिससे स्थानीय मजदूर भाई बहनों को रोजगार के साथ सम्मान मिल सके.