चाईबासा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश पर मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वाधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर सह विकास मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी जीव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
सचिव कुमारी जीव ने कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा और कानूनी मदद जरूरतमंद तक पहुंचाना ही विधिक सेवा प्राधिकार का कार्य है. इसे लेकर लोगों को जागरूक होना भी जरूरी है. आगामी 30 जनवरी को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत मनोहरपुर प्रखंड से आज शुरू की गई है.
जागरुक करने की जरूरत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमारी जीव ने कहा कि लोग सरकारी सुविधाओं की जानकारी के अभाव में सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं. उन्हें दिशा दिखाने में विधिक सेवा प्राधिकार काम कर रहा है. इसका कार्यालय हर व्यवहार न्यायालाय में है. सरकारी योजनाओं के साथ-साथ गरीब लोग न्याय से वंचित न रहें, इस दिशा में काम किया जा रहा है. सुलभ तरीके से लोगों तक न्याय कैसे पहुचे इसपर काम किया जाता है. कोई भी व्यक्ति संपर्क कर काम आसान बना सकते हैं. हमारा प्रयास है जरूरतमंद का कार्य सुलभ बन सके. किसी तरह के मामले में जरूरतमंद को निःशुल्क रूप से अधिवक्ता उपलब्ध कराते हैं. जरूरतमंद पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने विकास कार्य में डालसा मदद करती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में आज से निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, तैयारी पूरी
लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. जिसमें पीएम आवास के 10 लाभुकों पीएम आवास का स्वीकृति पत्र, 2 लाभुकों को केसीसी ग्रीन कार्ड, जेएसएलपीएस की ओर से लघु उद्योग संचालन को लेकर 70 लाभुकों 22,65000 रुपये का चेक, 5 लाभुकों को दीदीबाड़ी किट, 5 लाभुकों को ग्रीन कार्ड, जिला सेवा प्राधिकार की ओर से 5 लाभुकों को चेक के मार्फत सहायतार्थ राशि दी गयी. बाद में विकास मेला में विभन्न विभाग और संस्थान की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी पदाधिकारियों की ओर से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी जीव के अलावा खगेंद्र महतो, जॉन कांडियांग, प्रमुख गुरुवारी देवगम, बीडीओ जितेंद्र पांडेय, सीओ रवीश राज सिंह आदि उपस्थित थे.