चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी की छात्रा करुणा निधी ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट टॉपर में अपनी जगह बनाई है. वहीं सीबीएसई बाेर्ड 10वीं परीक्षा में चाईबासा स्थित सूरजमल जैन डीएवी पबलिक स्कूल की वंशिका सिंघानिया 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त लाकर जिला टाॅपर बनी और केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की शैलजा सान्वी 97.8 प्रतिशत के साथ बनी जिले की दुसरी टॉपर बनी है.
करुणा निधि 99 प्रतिशत अंक लाकर बनी स्टेट टॉपर
नोवामुंडी डीएवी स्कूल की करुणा निधि ने संस्कृत में 99, गणित में 100, इंग्लिश में 98, सांइस में 99 और सोशल सांइस में 95 फीसदी अंक हासिल किया. जगन्नाथपुर के शिव मंदीर टोला निवासी करुणा के पिता संतोष कुमार एलआईसी कर्मी हैं, जबकि मां मनिषा शर्मा आरटी रिसर्च टीचर हैं. दोनों ही बेटी के प्रदर्शन से काफी खुश है. करुणा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और दादा जी को देती है. पिता संतोष ने कहा कि वे अपने बेटी पर पढ़ाई के लिए कोई दबाव नहीं डालते थे. उनका मानना है की बच्चा कम पढ़े लेकिन लगन से पढ़े तो सफलता अवश्य मिलेगी. ये मेरी बेटी के कढ़ी मेहनत का नतिजा है.
पांच से छह घंटे करती थी पढ़ाई
करुणा निधी के अनुसार बोर्ड परीक्षा के दौरान रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी. पढ़ाई के लिए बीच में शारीरिक थकान मिटाने के लिए कॉफी पिया करती थी और फिर पढ़ाई करने बैठ जाती थी. उसने कोई कोचिंग ट्यूशन नहीं ली, तनाव कभी नहीं लिया. दोस्तों के साथ भी पढ़ाई पर चर्चा की, पुरा फोकस पढ़ाई पर किया. आगे चल कर वह आईएएस बनना चाहती है.
वंशिका सिंघानिया बनी जिला टाॅपर
सीबीएसई बाेर्ड 10वीं परीक्षा में चाईबासा स्थित सूरजमल जैन डीएवी पबलिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस स्कूल से कुल 181 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें वंशिका सिंघानिया ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त लाकर स्कूल टाॅपर बनी. देविका बक्शी और प्रियांशु हंसराज ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं राेहित दत्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा. स्कूल की प्राचार्या रेखा कुमारी ने परीक्षा परिणाम काे काफी उम्दा व उत्साजनक बताया है. उन्हाेंने सभी परीक्षार्थियाें के उज्वल भविषय की कामना की.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा: 12वीं बोर्ड में DAV की आकांक्षा और प्रियांशु बने स्कूल टॉपर, विज्ञान में सभी छात्र सफल
चाईबासा डीएवी पब्लिक स्कूल के टाॅप-4
- वंशिका सिंघानिया- 98.2 प्रतिशत
- देविका बक्शी- 96.8 प्रतिशत
- प्रियांशु हंसराज- 96.8 प्रतिशत
- राेहित दत्ता- 95.6 प्रतिशत
शैलजा सान्वी 97.8 प्रतिशत के साथ बनी जिले की दुसरी टॉपर
बुधवार को सीबीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही चक्रधरपुर केंद्रीय विद्यालय की शैलजा सान्वी ने 500 में 489 तथा 97.8 प्रतिशत अंक लेकर विधायक के साथ साथ चक्रधरपुर टॉपर बनी है. शैलजा ने अंग्रेजी विषय मे 97 अंक, हिंदी में 96, गणित में 99, साइंस में 98 और एसएसटी में 99 अंक हासिल की है. विद्यालय के सुभम कुमार बेहरा ने 476 तथा 95.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का दूसरा टॉपर बने है. सुभम ने अंग्रेजी में 89, हिंदी में 99, गणित में 96, साइंस में 97 तथा एसएसटी विषय में 95 अंक हासिल किया है. जबकि सोनिका जेना ने 472 तथा 94.4 प्रतिशत अंक ले कर विद्यालय की तीसरी टॉपर बनी है. सोनिका ने अंग्रेजी में 90, हिंदी में 96, गणित में 99, साइंस में 90 तथा एसएसटी विषय मे 97 अंक हासिल किया है.
बेटी के उपलब्धि पर गर्व है रणविजय
सान्वी के पिता रणविजय रेल कर्मचारी हैं, उन्होंने बताया कि 'अच्छे परिणाम आने की पूरी उम्मीद थी, पर जिले में कोई स्थान आयेगा उसका अंदाजा नहीं था. बेटी के इस उपलब्धि पर हमें गर्व है. वहीं सान्वी शैलजा ने बताया की मेरे इस परीक्षा परिणाम पर परिवार के साथ शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है, भविष्य में इंजीनियर बनाने चाहते है. फिलहाल 12वीं केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर से पढ़ाई करना चाहती हूं.'