चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा गांव के ईचागुटु टोला में शुक्रवार की देर रात बिजली के तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है.
करंट लगने से पति-पत्नी की मौत: जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कदमडीहा गांव के ईचागुटु टोला निवासी चूड़ी सुरीन की पत्नी सोमबारी सुरीन जब घर से बाहर निकली थी तो जमीन पर गिरे बिजली के तार पर पैर रख दिया और करंट की चपेट में आ गई. उसके चिल्लाने पर जब उसे बचाने उसका पति चूड़ी सुरीन वहां पहुंचा, तो वह भी बिजली के तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद गोइलकेरा थाना प्रभारी सुमन कुमार कंठ दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.
चूड़ी सुरीन घर में ही किराने की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. इस घटना से पूरे परिवार पर आफत टूट पड़ी है. मृतक दंपति के दो बेटे और दो बेटियां हैं. इधर घटना के बाद से गांववाले मुआवजे की मांग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचा था, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. गोइलकेरा प्रखंड के कुईडा पंचायत के मुखिया डॉक्टर दिनेश चंद्र बोयपाई ने घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. इसलिए सरकार और बिजली विभाग से मिलकर उचित मुआवजा दिलाया जायेगा, ताकि उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके.