ETV Bharat / state

नशे में धुत पति ने बच्चों के सामने ही कर दी पत्नी की हत्या, खौफनाक मंजर देख बच्चे सहमे - Etv Bharat Jharkhand News

पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु इलाके में नशे में धुत शख्स ने बच्चों के सामने पत्नी की हत्या कर (Husband Killed Wife In Front Of Children) दी. घटना को लेकर बच्चे अब तक सहमे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:39 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्केट हाटिंग में एक दर्दनाक घटना हुई है. जिसमें नशे में धुत पति ने रविवार की रात टेबुल फैन से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया (Husband Killed Wife In Front Of Children) है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.


ये भी पढे़ं-बेटे ने मां की हत्या कर चिता पर मुर्गा पकाकर खाया, पिता की हत्या में जा चुका है जेल

बच्चों ने मामले की जानकारी अपने दादा को दीः घटना के समय घर में मौजूद बच्चों ने मामले की जानकारी पड़ोस में रह रहे अपने दादा को दी. जिसके बाद मृतका के ससुर ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

बच्चों के सामने मां की हत्याः बता दें कि इस वारदात को आरोपी ने बच्चों की आंखों के सामने अंजाम दिया है. आरोपी अखिलेश पान ने अपनी पत्नी शीतल पान की बच्चों के सामने ही हत्या कर दी. जिसे देख दोनों बच्चे बेहोश हो गए. जब होश में आए तो कुछ दूरी पर अलग घर में रह रहे अपने दादा के घर जाकर उन्हें घटना की जानकारी दी. खौफनाक मंजर को याद कर बच्चे अभी भी सहमे हुए (Children Scared Seeing Dreadful Scene) हैं.

पति के नशे की लत के कारण अक्सर होती थी कहासुनीः जानकारी के अनुसार पति के नशे की लत के कारण (Husband Was Addicted To Drugs) पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती थी. चार दिसंबर को भी अखिलेश नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ फिर से लड़ाई हुई. इस दौरान पति ने पास में रखे टेबुल फैन से पत्नी पर हमला कर दिया और मौके पर ही पत्नी शीतल की मौत हो गई.


पुलिस ने बच्चों का लिया बयानः घटना के बाबत मृतका के मासूम बच्चों ने बताया कि पिता अखिलेश मजदूरी करते हैं. घटना वाली रात वह शराब के नशे में घर आए थे. इसको लेकर माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ. उन लोगों ने झगड़ा शांत कराने की खूब कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने. इसी बीच पिता ने घर में रखे टेबुल फैन से मां पर हमला कर दिया और मां के घायल अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गए. उनके आंखों के सामने पिता ने उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान एसडीपीओ ने बच्चों से पूछताछ की. बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्केट हाटिंग में एक दर्दनाक घटना हुई है. जिसमें नशे में धुत पति ने रविवार की रात टेबुल फैन से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया (Husband Killed Wife In Front Of Children) है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.


ये भी पढे़ं-बेटे ने मां की हत्या कर चिता पर मुर्गा पकाकर खाया, पिता की हत्या में जा चुका है जेल

बच्चों ने मामले की जानकारी अपने दादा को दीः घटना के समय घर में मौजूद बच्चों ने मामले की जानकारी पड़ोस में रह रहे अपने दादा को दी. जिसके बाद मृतका के ससुर ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

बच्चों के सामने मां की हत्याः बता दें कि इस वारदात को आरोपी ने बच्चों की आंखों के सामने अंजाम दिया है. आरोपी अखिलेश पान ने अपनी पत्नी शीतल पान की बच्चों के सामने ही हत्या कर दी. जिसे देख दोनों बच्चे बेहोश हो गए. जब होश में आए तो कुछ दूरी पर अलग घर में रह रहे अपने दादा के घर जाकर उन्हें घटना की जानकारी दी. खौफनाक मंजर को याद कर बच्चे अभी भी सहमे हुए (Children Scared Seeing Dreadful Scene) हैं.

पति के नशे की लत के कारण अक्सर होती थी कहासुनीः जानकारी के अनुसार पति के नशे की लत के कारण (Husband Was Addicted To Drugs) पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती थी. चार दिसंबर को भी अखिलेश नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ फिर से लड़ाई हुई. इस दौरान पति ने पास में रखे टेबुल फैन से पत्नी पर हमला कर दिया और मौके पर ही पत्नी शीतल की मौत हो गई.


पुलिस ने बच्चों का लिया बयानः घटना के बाबत मृतका के मासूम बच्चों ने बताया कि पिता अखिलेश मजदूरी करते हैं. घटना वाली रात वह शराब के नशे में घर आए थे. इसको लेकर माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ. उन लोगों ने झगड़ा शांत कराने की खूब कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने. इसी बीच पिता ने घर में रखे टेबुल फैन से मां पर हमला कर दिया और मां के घायल अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गए. उनके आंखों के सामने पिता ने उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान एसडीपीओ ने बच्चों से पूछताछ की. बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.