चाईबासाः विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है. जिसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की मांग रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मनोहरपुर विधानसभा के सोनुआ प्रखंड अंतर्गत महुलडीहा विद्यालय मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया.
भाजपा और आजसू पर हमला
हेमंत सोरेन जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आजसू पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के विगत 5 साल के कार्यकाल में कई खामियां निकाली, साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की गिनती कराई. साथ ही जनता के समक्ष अपनी सरकार बनने पर कई लुभावने वादों की भी गिनती कराई. जेएमएम की इस जनसभा में महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. विधायक जोबा मांझी ने महिलाओं की व्यथा सुनी. उन्होंने महंगाई से रसोई के बिगड़ते बजट को चिंताजनक बताया. जोबा मांझी ने कहा कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में विफल रही है, गरीब विरोधी पार्टी से देश का भला नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड दौरा, कहा- देश और दुनिया में झारखंड की बुलंद पहचान
'भाजपा सरकार ठगने का काम करती है'
हेमंत सोरेन ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार से कोल्हान क्षेत्र के हो भाषा को आठवीं अनुसूची में डालने की मांग की जाती रही है. उसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर आठवीं अनुसूची में डालने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मात्र ठगने का काम करती रही है. उन्होंने कहा कि आज बेईमान लोग मेरा फर्जी व्हाट्सएप बना करके और फर्जी खबर बनाकर लोगों के बीच फैला रहे हैं. जिसमें यह लिखा गया है कि मुझे चुनाव जीतने के लिए गैर आदिवासियों की जरूरत नहीं है, जिसे लेकर मैंने चुनाव आयोग में भी एफआईआर भी दर्ज करवायी है.
आंदोलनकारी सड़क पर भटक रहे
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास सबूत है कि 5 लाख करोड़ के नाम पर विगत 5 सालों में लाल रंग के हाथी उड़ाए गए हैं, लेकिन हाथी तो उड़ा नहीं, भले ही भाजपा और आजसू दोनों मिलकर 5 लाख करोड़ रुपए खाकर हाथी की तरह मोटे हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि उन्होंने आंदोलनकारियों को सम्मान दिया जबकि कई आंदोलनकारी आज भी सड़क पर भटक रहे हैं. झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारियों को यह लोग कहते हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ, आजसू में शामिल हो जाओ तो तुम्हें पेंशन दिलवाएंगे.
यह भी पढ़ें- RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, सजा बढ़ाने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने किया मंजूर
प्रधानमंत्री आवास बिना घूस दिए नहीं मिलता
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास बिना घूस दिए नहीं मिलता है और बिना कर्जे के पूरा नहीं हो पाता है और उसे अगर आप पूरा नहीं करते हैं तो बीडीओ, सीओ आप पर केस कर देंगे और आप जेल चले जाएंगे. इसके लिए आपको अपनी जमीन गाय मवेशी बंधक रखने पड़ते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि हम उन गरीबों को सरकार बनते ही तीन लाख रुपए का आवास देंगे. उन्हें कर्जा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जो आवास हम लोग बनाएंगे उस आवास में बिजली पानी की व्यवस्था की जाएगी और जो शौचालय बाहर बनाए गए हैं, वह शौचालय उसी आवास में ही होंगे.
यह भी पढ़ें- अनिल शर्मा को बचाने के चक्कर में नप सकते हैं जेलर, भ्रामक रिपोर्ट बनाने का आरोप
दाल-भात योजना बंद
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमें कुछ माह की ही सरकार चलाने को मिली थी, वह भी हमने जबरन छीन कर लिया था. उस दौरान गरीबों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलता था. लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने उस योजना को भी बंद कर दिया और यहां पर अनेक लोग भूख से दम तोड़ दिया. जबकि सरकार ने उन्हें अनाज भी नहीं दिया और गोदाम में अनाज सड़ते रहे, लेकिन गरीबों को नहीं दिया गरीबों को भूखे रहने पर मजबूर कर दिया.