चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को फिर आईईडी विस्फोट हुआ है. इस बार भी विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र में ही हुआ है. टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका बीहड़ जंगल में यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें कोबरा बटालियन के 1 जवान घायल हुए हैं. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट, एक जवान के घायल होने की सूचना
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगलों में भाकपा माओवादी हार्डकोर नक्सली एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भाष्कर एवं एक करोड़ रुपये के इनामी केंद्रीय कमेटी सदस्य पतिराम माझी उर्फ अनल, 15 लाख रुपये के इनामी मेहनत उर्फ मोछू समेत अन्य नक्सलियों के होने की खबर पुलिस को मिली. तभी से चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने जंगलों में कई जगहों पर लैंडमाइंस बिछा रखा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में कई लैंडमाइंस पुलिस ने बरामद भी किए हैं और आईईडी की चपेट में आने से कई पुलिस जवान घायल भी हुए हैं.
बता दें कि इस माह अब तक टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में 4 बार आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं. जिसमें कुल दस जवान घायल हुए हैं. पहली बार 11 जनवरी को 6 जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए थे और उसके ठीक दूसरे दिन 12 जनवरी को इसी इलाके में 3 जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गये थे. उसके अगले दिन फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. उसके बाद शुक्रवार(20जनवरी) को फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है.