चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी थाना के बांदु गांव की पहाड़ी में जिला पुलिस बल, सीारपीएफ बटालियन 94 के सौदे कैंप और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस जवानों ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस को मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली का शव बरामद हुआ. सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.
नक्सली गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली भागने में सफल रहे. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली का नाम सोनू कुमार है, जो बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार पीएलएफआई का नाम पुलिस ने फूलचंद मुंडा बताया है. यह रांची के लापुंग का रहने वाला है. गुदड़ी थाना क्षेत्र का कई इलाका खूंटी जिला के सीमा से सटा हुआ है, जो नक्सल प्रभावित इलाका है.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा: विवाद के भाई ने ही कर दी हत्या, दो महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
कई सामान बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों के चलाए गए सर्च अभियान में 3 पिस्टल, 7 मैंगजीन, 49 जिंदा कारतूस, 16 खोखा, 5 वाकी-टॉकी, 27 मोबाइल, 10 पिट्ठू, 4 कंबल, 4 चटाई, 4 मोटरसाइकिल, पीएलएफआई चंदा रसीद, लेटर पैड, डायरी आदि बरामद किया गया है.