चाईबासा: शहर के महिला कॉलेज परिसर में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिला जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और जिले के पुलिस कप्तान इंद्रजीत माहथा ने किया. इस दौरान उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी शामिल रहे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में मतगणना के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशासनिक और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूरे मतगणना परिसर का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है, अभ्यर्थियों के मतगणना प्रतिनिधियों के सामने वोटों की गिनती की जाएगी. अरवा राजकमल ने कहा कि मतगणना परिसर में प्रवेश करने के लिए आवश्यक पहचान पत्र निर्गत किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- विपक्ष के लायक भी नहीं बचेगी भारतीय जनता पार्टी: सुप्रियो भट्टाचार्य
वहीं, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि जिले में मतगणना कार्य को लेकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, शहर के मुख्य चौक चौराहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
मतगणना परिसर के तरफ आने वाले पदाधिकारियों, अभ्यर्थियों, मीडिया कर्मियों एवं मतगणना प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर में आने वाले सभी व्यक्ति को जांच के दायरे से गुजरने के बाद ही परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा.