ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन का दौरा, बेवजह घूमने वालों का कटा चालान - चाईबासा में जिला प्रशासन ने बेवजह घूमने वालों का काटा चालान

चाईबासा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान बेवजह घूमने वाले और दो पहिया वाहन पर दो सवारियों के साथ चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी काटा गया.

district administration visited the city regarding lockdown
लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने किया शहर का भ्रमण
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:43 PM IST

चाईबासा: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मुख्यालय शहर चाईबासा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान सड़कों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से घर से बाहर निकलने का उचित कारण से संबंधित पूछताछ कर, बेवजह घूमने वालों का चालान काटा गया.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार ने लिया अहम फैसला, रिम्स को छोड़कर सभी अस्पताल DC के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे

इस दौरान सब्जी विक्रेताओं के लिए चिन्हित स्थान जैसे- एसपीजी मिशन उच्च विद्यालय, गांधी मैदान, तांबो चौक स्थानों का जायजा लेते हुए विक्रेताओं और क्रेताओं को आपस में 2 गज की दूरी बनाने और मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई.

बाइक पर दो सवारियों के साथ चलने पर काटा गया चालान

सड़कों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से घर से बाहर निकलने का उचित कारण से संबंधित पूछताछ भी की गई. बेवजह घूमने वाले और दो पहिया वाहन पर दो सवारियों के साथ चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी काटा गया. इस दौरान दोनों वरीय पदाधिकारी की ओर से चेक नाका पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति उचित कारण से आवागमन कर रहे हैं. उन्हें सुरक्षित आगे जाने दिया जाए, जो लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं, उनका चालान काटते हुए चेतावनी के साथ घर वापस भेज दिया जाए.

ये लोग रहे मौजूद

कोई व्यक्ति निर्गत अनुदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए. भ्रमण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी मौजूद रहे.

चाईबासा: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मुख्यालय शहर चाईबासा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान सड़कों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से घर से बाहर निकलने का उचित कारण से संबंधित पूछताछ कर, बेवजह घूमने वालों का चालान काटा गया.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार ने लिया अहम फैसला, रिम्स को छोड़कर सभी अस्पताल DC के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे

इस दौरान सब्जी विक्रेताओं के लिए चिन्हित स्थान जैसे- एसपीजी मिशन उच्च विद्यालय, गांधी मैदान, तांबो चौक स्थानों का जायजा लेते हुए विक्रेताओं और क्रेताओं को आपस में 2 गज की दूरी बनाने और मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई.

बाइक पर दो सवारियों के साथ चलने पर काटा गया चालान

सड़कों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से घर से बाहर निकलने का उचित कारण से संबंधित पूछताछ भी की गई. बेवजह घूमने वाले और दो पहिया वाहन पर दो सवारियों के साथ चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी काटा गया. इस दौरान दोनों वरीय पदाधिकारी की ओर से चेक नाका पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति उचित कारण से आवागमन कर रहे हैं. उन्हें सुरक्षित आगे जाने दिया जाए, जो लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं, उनका चालान काटते हुए चेतावनी के साथ घर वापस भेज दिया जाए.

ये लोग रहे मौजूद

कोई व्यक्ति निर्गत अनुदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए. भ्रमण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.