चाईबासा: कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने चाईबासा में एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने शहर की सड़कों पर घूम कर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया, साथ ही लोगों को मास्क भी बांटा.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग की तैयारी, ऑक्सीजन टास्क फोर्स का गठन, स्वास्थ्य विभाग में कई अफसर प्रतिनियुक्त
मास्क पहनने के लिए लोगों को किया जागरूक
डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने सभी थानों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने बनाए गए चेकिंग प्वाइंट पर लोगों को जागरूक करें कि वह मास्क का उपयोग करें. इसके तहत उन्होंने खुद पैदल घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और लोगों से यह आग्रह भी किया कि वह नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें. सभी थानों को यह भी निर्देश दिया कि वह पहले अभियान चलाकर लोगों को मास्क की उपयोगिता के बारे में बताएं और उसके बाद भी अगर लोग नहीं मानते हैं तो फिर उन पर कार्रवाई करें.
जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव
पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी ने साफ तौर पर जनता से कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयावह है. इससे बचना जरूरी है, इसके लिए नियमित रूप से मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक है.