ETV Bharat / state

चाईबासा में विकास कार्यों को मिलेगी गति, समीक्षा बैठक में मंत्री जोबा मांझी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चाईबासा जिले में रुके हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्तावित कार्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनमें आ रहीं बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 8:04 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. राज्य की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के अंतर्गत संचालित विकास कार्य योजना, बिजली विभाग, पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

चाईबासा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी गति.

बैठक के बाद मंत्री जोबा मांझी ने बताया कि समीक्षा बैठक में जिले में विकास कार्यों को गति देने पर चर्चा की गई. जिला अंतर्गत कई विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं और कुछ कारणों से कार्य में प्रगति नहीं हो रही है.

ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसे कार्यों को गति प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सोनुआ से गुदड़ी सड़क, टोंटो से रोआम, मोगरा से बड़केला आदि सभी पीडब्ल्यूडी सड़क एनओसी न मिलने के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

बैठक में विभागीय पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन ने यह आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह में सभी विभाग रिपोर्ट देंगे और एनओसी का कार्य आगे बढ़ाएंगे.

मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत चापाकल खराब पड़े हैं और उसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की प्राप्त सूचना के आलोक में उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला अंतर्गत उपलब्ध मद से चापाकल की मरम्मत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि समीक्षात्मक बैठक में बिजली आपूर्ति को लेकर भी चर्चा की गई है. प्रायः सभी गांव में अधिकतर 10 केवी, 16 केवी का ट्रांसफार्मर जो पहले से लगा था और उसमें दो फेज की व्यवस्था की गई थी और अभी उक्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत या इसकी उपलब्धता न रहने के कारण अब 25 केवी का ट्रांसफार्मर 3 फेज के साथ देना है.

मंत्री ने बताया कि बिजली समस्या को लेकर बैठक में विभाग ने आश्वस्त किया है कि जहां 100 केवी और 63 केवी का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, उसे जल्द से जल्द बदल दिया जाएगा और शेष जगहों पर काम कर रहे कंपनी व ठेकेदार ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य जल्द से जल्द करेंगे.

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, गुरुवार को मनाएंगे लालू यादव का 73वां जन्मदिन

उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह ही नहीं 15 दिन का समय लेते हुए यदि 15 दिन में भी कार्य पूरा नहीं होता है तो सरकार को अवगत कराते हुए इस कार्य को दुरुस्त करने का काम करेंगे.

इस दौरान बैठक में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. राज्य की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के अंतर्गत संचालित विकास कार्य योजना, बिजली विभाग, पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

चाईबासा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी गति.

बैठक के बाद मंत्री जोबा मांझी ने बताया कि समीक्षा बैठक में जिले में विकास कार्यों को गति देने पर चर्चा की गई. जिला अंतर्गत कई विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं और कुछ कारणों से कार्य में प्रगति नहीं हो रही है.

ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसे कार्यों को गति प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सोनुआ से गुदड़ी सड़क, टोंटो से रोआम, मोगरा से बड़केला आदि सभी पीडब्ल्यूडी सड़क एनओसी न मिलने के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

बैठक में विभागीय पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन ने यह आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह में सभी विभाग रिपोर्ट देंगे और एनओसी का कार्य आगे बढ़ाएंगे.

मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत चापाकल खराब पड़े हैं और उसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की प्राप्त सूचना के आलोक में उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला अंतर्गत उपलब्ध मद से चापाकल की मरम्मत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि समीक्षात्मक बैठक में बिजली आपूर्ति को लेकर भी चर्चा की गई है. प्रायः सभी गांव में अधिकतर 10 केवी, 16 केवी का ट्रांसफार्मर जो पहले से लगा था और उसमें दो फेज की व्यवस्था की गई थी और अभी उक्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत या इसकी उपलब्धता न रहने के कारण अब 25 केवी का ट्रांसफार्मर 3 फेज के साथ देना है.

मंत्री ने बताया कि बिजली समस्या को लेकर बैठक में विभाग ने आश्वस्त किया है कि जहां 100 केवी और 63 केवी का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, उसे जल्द से जल्द बदल दिया जाएगा और शेष जगहों पर काम कर रहे कंपनी व ठेकेदार ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य जल्द से जल्द करेंगे.

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, गुरुवार को मनाएंगे लालू यादव का 73वां जन्मदिन

उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह ही नहीं 15 दिन का समय लेते हुए यदि 15 दिन में भी कार्य पूरा नहीं होता है तो सरकार को अवगत कराते हुए इस कार्य को दुरुस्त करने का काम करेंगे.

इस दौरान बैठक में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 11, 2020, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.