चाईबासा: चक्रवर्ती तूफान यास (Cyclone Yaas) के कारण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण हर तरफ तबाही का मंजर दिखने लगा है. नदियों का जलस्तर बढ़ (Rivers raise the water level) जाने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए अलर्ट मोड में झारखंड पुलिस, मदद के लिए 100 या 112 पर करें कॉल
लोगों का घरों में रहना हुआ मुश्किल
घरों में पानी घुसने से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां तक की सड़कों पर भी कमर तक पानी पहुंच गया. कोल्हान रेंज के डीआईजी आवास के पास भी कमर के बराबर पानी भर गया है. कई घरों में पानी इस हद तक चला गया कि लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया.
लोगों से ऊंचे स्थान पर सुरक्षित रहने की अपील
जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से लोगों को सूखे स्थान पर ले जाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया है. क्योंकि जिस तरह से बारिश हो रही है, नदियों का जलस्तर और बढ़ने से डैम का फाटक खोलना पड़ सकता है. अगर डैम का फाटक खुल गया, तो न जाने कितने घर जलमग्न हो जाएंगे. इसलिए लोगों को ऊंचे स्थान पर सुरक्षित रहने के लिए जिला प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है.
हालांकि, जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से बाढ़ से प्रभावित लोगों को नाश्ता भी मुहैया कराया गया है. बीती रात भी जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्था के लोग लोगों की सहायता में रात भर जुटे रहे, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल एक अभिभावक की भूमिका में खुद रात भर जग कर लोगों की सहायता कर रही टीम का नेतृत्व किए.