चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल के चपेट में आकर सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह घायल हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की स्थिति सामान्य, डॉक्टर ने कहा- अगले दो दिन तक निगरानी में रखने की आवश्यकता
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह हाथीबुरु सीआरपीएफ कैंप से सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. अभियान के दौरान परविंदर सिंह का पैर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए स्पाइक होल पर पड़ गया, जिससे वे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि स्पाइक होल में लगाए गए नुकीले तीर उनके पैर में घुस गए. जिससे उनका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घायल सब इंस्पेक्टर का पहले प्राथमिक उपचार किया गया फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.
गोईलकेरा थाना इलाके के रानाहातु और बोयपाईससांग गांव के बीच पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को लक्षित करने के लिए रास्ते में स्पाइक होल लगा दिया था. सुरक्षाबलों ने सात स्पाइक होल में लगे कुल 218 रॉड बरामद किए हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से उसे नष्ट किया गया.
अभियान के दौरान में टोंटो गोईलकेरा थाना इलाके में रेस्डाकोचा और हुसिपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में बनाए हुए नक्सली कैंप को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया.
नक्सलियों के कैंप से बराम समान की लिस्ट
- स्पाइक हॉल-13
- स्पाइक रड 218
- काली नक्सली वर्दी-1
- मोबाइल-3
- मोबाइल बैटरी 3
- मशाल-4
- बैटरी कनेक्टर-6
- तीर बम (आधा तैयार )
- सिरिज 1
- बैटरी
- सोलर प्लेट-2
- ब्लैक वायर 25 मीटर
- काली पैंट-3
- कॉम्बैट पैंट-1
- कॉम्बैट बेल्ट-1
- नक्सली पिहू ब्लैक-4
- लचीले तार 11 बंडल
- नक्सली साहित्य
- बैनर लाल-1
- सोनी रेडियो वॉकी / ट्रांजिस्टर-1
- नक्सली कैप 1
- कॉर्डटेक्स-1 फीट 23. प्लास्टिक शीट-8
- टारपोलिन 20 X 20-1
- जेरिकन 10 लीटर (पीएलजीए लिखित ) - 4
- सिलाई किट
- मेडिसिन किट / सेनेटरी नैपकिन
- कच्चा चावल 100 किग्रा
- चायपत्ति 100 ग्राम-100 पैकेट
- अरहर दाल
- अन्य दैनिक उपयोग की सामान।
बता दें कि पुलिस और सीआरपीएफ जवान नक्सलियों के खिलाफ जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस जवानों को कई उपलब्धि हासिल किया है. पिछले दिनों भी क्षेत्र में स्पाइक होल लगातार मिल रहे थे. इससे पहले 29 सितंबर को टुनटुन थाना क्षेत्र के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया था. इस धमाके में छत्तीसगढ़ के रहने वाले कोबरा जवान राजेश कुमार शहीद हो गए, वहीं भूपेंद्र कुमार सहित दो अन्य जवान इस ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल गए हैं. सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. यहां वे संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं. यही वजह है कि नक्सली तिलमिलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं.