चाईबासा: सारंडा के चिरूबेड़ा जंगल में रविवार को 5 किलो का केन बम बरामदगी के बाद सीआरपीएफ का सर्च अभियान दूसरे दिन भी जारी है. सीआरपीएफ के 174 बटालियन के दीघा कैंप के सहायक समादेष्टा मनोज कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवान जंगल खंगाल रहे हैं.
सुराग का तलाश में सीआरपीएफ
दुर्घटना की आशंका को लेकर सर्च अभियान में एहतियात बरती जा रही है. दीघा सीआरपीएफ कैंप से 2 किमी दूर चिरूबेड़ा जंगल और आसपास के जंगल क्षेत्र, कच्ची सड़कें, पगडंडी को फोकस कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जवान नदी नाले सहित पहाड़ी की भी बारीकी से तलाशी कर रहे हैं ताकि कोई भी सुराग मिल सके.
इसे भी पढ़ें- मंत्री सत्यानंद भोक्ता के क्षेत्र का गांव है बदहाल, खटिया वाले एंबुलेंस पर टिकी लोगों की जिंदगी
कल 5 किलो आईईडी बरामद किया था नष्ट
जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघा सीआरपीएफ कैंप से लगभग 2 किमी दूर पश्चिम दिशा में चिरूबेड़ा जंगल के कच्चे रास्ते के बगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने लगाये गए लगभग 5 किलो का केन बम को सीआरपीएफ ने खोज निकाला था. जिसे अभियान के दौरान ही एसओपी के अनुरूप उच्च सर्तकता बरतते हुए केन बम को चिन्हित किया गया. बाद में बम डिफ्यूज करने वाली टीम की ओर से बम को वहीं नष्ट किया गया. जिसके बाद से आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ सर्च अभियान चला रहे है.
फिर हुई मुठभेड़
चाईबासा में टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी के आसपास के जंगलों में फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई. फिलहाल पुलिस जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है.