चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर के बीचों-बीच दो स्थानों पर सरकार के कानून और पुलिस कैंप के खिलाफ बैनर लगाकर नक्सलियों ने खुलेआम चुनौती दे डाली है. नक्सलियों ने शहर के दो जगहों पर बड़े-बड़े बैनर लगाए हैं. नक्सलियों के द्वारा शहर के बीचों-बीच बैनर लगाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
![cpi maoist challenges new sp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-wes-02-cpi-maoists-challenge-new-sp-in-chaibasa-by-putting-banners-in-the-middle-of-city-atmosphere-of-fear-among-people-images-7203709_16092020122021_1609f_1600239021_326.jpg)
एसपी ने दिया था बयान
बता दें कि मंगलवार की सुबह नए एसपी अजीत लिंडा ने पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण किया है. एसपी ने पद संभालते ही नक्सलियों के खिलाफ और भी आक्रामक सर्च ऑपरेशन शुरू करने का बयान दिया था. मंगलवार की देर रात भाकपा माओवादियों ने शहर के सबसे व्यस्त इलाके बस स्टैंड के सामने मंगला हाट में लाल रंग का बैनर टांग दिया और दूसरा बैनर क्रिकेट स्टेडियम के मार्केट में लगा दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
विधि व्यवस्था को चुनौती
चाईबासा बस स्टैंड के आसपास क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाए गए, जिसके ठीक बगल में चाईबासा मंडल कारा है और चारों तरफ घनी आबादी है. रात में भी इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में नक्सलियों के द्वारा शहर में घुसकर सरकार के खिलाफ और विधि व्यवस्था को चुनौती देते हुए बैनर लगाया जाना, कई सवाल खड़े करते हैं. बुधवार की सुबह बैनर देख लोग काफी डर गए. दुकानदारों ने बैनर लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- नक्सली संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को बताया चोर-डाकू, PLFI ने जारी किया पत्र
संयुक्त मोर्चा बनाने का आह्वान
मंगला हाट में लगाए बैनर में नक्सलियों ने गांव-गांव में सरकार के खिलाफ पार्टी और फौज खड़ी कर संयुक्त मोर्चा बनाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही गांवों में बने पुलिस कैंप को हटाने के लिए लोगों से एकजुट होने का भी आह्वान किया है.
सारंडा एक्शन प्लान का पुरजोर विरोध
वहीं, क्रिकेट स्टेडियम लगे बैनर में माओवादी नक्सलियों ने सारंडा एक्शन प्लान का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया है. 5वीं अनुसूची और पेशा कानून के तहत ही ग्राम सभा का आयोजन कर सरकारी योजना को मंजूरी देने का आह्वान किया है. इसके अलावा मंगला हाट में टंगे लाल रंग के बैनर में माओवादियों ने 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने दो शीर्ष नेता चारू मजूमदार और कन्हाई चटर्जी को लाल सलाम कर अभिवादन किया है.