ETV Bharat / state

चाईबासा: कोरोना पॉजिटिव मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - चाईबासा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

चाईबासा जिले में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मरीज की मौत रेलवे अस्पताल प्रंबधन की लापरवाही से हुई है. वहीं परिजन इस मामले में तैनात डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के लिए थाना में मामला दर्ज कराएंगे.

chaibasa news
चाईबासा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:38 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर रेलवे कोविड-19 समर्पित अस्पताल में एक स्थानीय 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार की तरफ से अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर सीधा लापरवाही का आरोप लगाया है.

chaibasa news
चाईबासा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर टोकलो रोड निवासी की पिछले दो दिनों से तबीयत खराब थी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने रेलवे के ही डॉक्टर डी सोरेन को दिखाया था. वहीं तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की रात को अनुमंडल अस्पताल में लेकर गए थे, लेकिन अनुमंडल अस्पताल ने मामले की नजाकत और आपात स्थिति को देखते हुए मरीज को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया था. सदर अस्पताल में हंगामे के बाद मरीज की कोविड-19 की जांच की गयी थी. मरीज के कोरोना पॉजेटिव आने पर सदर अस्पताल ने रात 12:30 बजे मरीज को चक्रधरपुर के रेलवे कोविड-19 समर्पित अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
chaibasa news
चाईबासा रेलवे अस्पताल प्रंबधन पर लापरवाही का आरोप
रेलवे अस्पताल प्रंबधन की लापरवाहीकोरोना के मरीज को रेलवे अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिला. खुद परिवार के लोगों ने ही बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही मरीज को स्टेचर पर लादकर आईसीयू में लेकर गए थे. इसके बाद भी मरीज को किसी तरह का कोई उपचार उपलब्ध नहीं कराया गया था. इसके कारण मरीज की रात में बिना किसी देखभाल के और स्ट्रेचर से गिर जाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मौत के बाद परिवार वाले लोगों ने डॉक्टर एस सुरेन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया.


इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: प. सिंहभूम में अब तक 254 संक्रमित, 156 मरीज हुए स्वस्थ


डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी
पीड़ित परिवार वाले लोगों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर एस सुरेन पर मरीज के साथ भेदभाव और लापरवाही के लिए थाना में मामला दर्ज कराएंगे. वहीं मरीज का अंतिम संस्कार आसनतलिया शमशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार के गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे.

चाईबासा: चक्रधरपुर रेलवे कोविड-19 समर्पित अस्पताल में एक स्थानीय 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार की तरफ से अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर सीधा लापरवाही का आरोप लगाया है.

chaibasa news
चाईबासा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर टोकलो रोड निवासी की पिछले दो दिनों से तबीयत खराब थी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने रेलवे के ही डॉक्टर डी सोरेन को दिखाया था. वहीं तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की रात को अनुमंडल अस्पताल में लेकर गए थे, लेकिन अनुमंडल अस्पताल ने मामले की नजाकत और आपात स्थिति को देखते हुए मरीज को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया था. सदर अस्पताल में हंगामे के बाद मरीज की कोविड-19 की जांच की गयी थी. मरीज के कोरोना पॉजेटिव आने पर सदर अस्पताल ने रात 12:30 बजे मरीज को चक्रधरपुर के रेलवे कोविड-19 समर्पित अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
chaibasa news
चाईबासा रेलवे अस्पताल प्रंबधन पर लापरवाही का आरोप
रेलवे अस्पताल प्रंबधन की लापरवाहीकोरोना के मरीज को रेलवे अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिला. खुद परिवार के लोगों ने ही बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही मरीज को स्टेचर पर लादकर आईसीयू में लेकर गए थे. इसके बाद भी मरीज को किसी तरह का कोई उपचार उपलब्ध नहीं कराया गया था. इसके कारण मरीज की रात में बिना किसी देखभाल के और स्ट्रेचर से गिर जाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मौत के बाद परिवार वाले लोगों ने डॉक्टर एस सुरेन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया.


इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: प. सिंहभूम में अब तक 254 संक्रमित, 156 मरीज हुए स्वस्थ


डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी
पीड़ित परिवार वाले लोगों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर एस सुरेन पर मरीज के साथ भेदभाव और लापरवाही के लिए थाना में मामला दर्ज कराएंगे. वहीं मरीज का अंतिम संस्कार आसनतलिया शमशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार के गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.