चाईबासाः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है. शनिवार को चाईबासा कांग्रेस भवन से न्याय रथ के साथ रोड शो किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा वाहन के बोनट पर बैठकर सारथी की भूमिका में दिखे. रोड शो में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा. नामाकंन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सहित कई कांग्रेसी नेता दिखे. वहीं, जेएमएम का कोई भी नेता नामाकंन में शामिल नहीं हुआ.
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के बहाने कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. भारी संख्या में जिले के कई क्षेत्रों से कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. गीता कोड़ा का ये रोड शो शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा. जहां गीता कोड़ा ने अपने पति मधु कोड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू , झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की मौजूदगी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर से निर्दलीय लड़ रहे 'धरती पकड़', पिछले 19 सालों से हर चुनाव में होते हैं उम्मीदवार
नामांकन दाखिल करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी को मिलाकर 5 लोगों को जाने दिया गया. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और कांग्रेसी नेता आलमगीर आलम के आने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद मधु कोड़ा और प्रदीप बालमुचु कार्यालय से बाहर निकलकर प्रतीक्षा कक्ष में बैठ गए. उनके बदले डॉ अजय कुमार और आलमगीर आलम को प्रवेश दिया गया.
नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ अजय कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का हवाला देते हुए चुनाव आयोग पर तंज कसा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा वाली नीति पर काम कर रहा है. प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग के सभी नियमों का उल्लंघन करते हैं. इसके बावजूद भी उन पर कार्रवाई नहीं होती है. वहीं गीता कोड़ा ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में बीजेपी सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने जनता के साथ वादा खिलाफी किया है. वे हर मोर्चे पर विफल रहे हैं.