ETV Bharat / state

Chaibasa News: एमआरपी से अधिक पैसे नहीं देने पर शराब दुकानदार की दादागिरी, देखें वीडियो - चाईबासा क्राइम न्यूज

शराब दुकानदारों द्वारा एमआरपी से अधिक रुपये लिए जाने का मामला हमेशा से प्रकाश में आता रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है चाईबासा में. जहां ग्राहकों पर दुकानदार दादागिरी दिखा रहा है.

Chaibasa Crime News
Chaibasa Crime News
author img

By

Published : May 11, 2023, 2:19 PM IST

Updated : May 11, 2023, 2:33 PM IST

देखें वीडियो

चाईबासा: झारखंड सरकार के द्वारा राज्य भर में संचालित सरकारी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक पैसे की वसूली की बात कई बार उठती रही है. लेकिन अब शराब दुकानदारों के द्वारा दाम से अधिक पैसे की वसूली करने के साथ साथ बोतल तोड़ कर ग्राहक को फंसाने की बात भी की जाने लगी है. ऐसी ही एक घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू स्थित सरकारी शराब की दुकान में घटित हुई.

ये भी पढ़ें: Crime News Chaibasa: चक्रधरपुर में दो नाबालिग बच्चियां रहस्यमयी ढंग से लापता, परिजनों ने चर्च के पास्टर पर लगाया अपहरण का आरोप

मिली जानकारी अनुसार बुधवार की शाम लगभग 8 बजे किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग स्थित सरकारी शराब दुकान पर लोग शराब खरीदने पहुंचे थे. शराब की मांग की, दुकानदार के द्वारा जब एमआरपी से अधिक रुपये की मांग की गई तो ग्राहक ने अधिक पैसे देने से मना कर दिया. अधिक पैसे लेने का विरोध करने लगे. जिस पर दोनों के बीच जमकर झड़प हुई. जिसके बाद दुकानदार दुकान से शराब की बोतलें निकालकर दुकान के गेट पर मार कर तोड़ने लगा और कहता रहा कि ये तुमने क्या तोड़ा है, ये तुमने क्या तोड़ा है. कहते हुए उसने पुलिस को फोन करके फंसाने की धमकी दी. जिसके बाद ग्राहक वहां से भाग खड़े हुए.

गौरतलब है कि इससे पूर्व के दिनों में भी जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से शराब दुकानदारों के द्वारा एमआरपी से अधिक पैसे वसूली किये जाने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा जिले के कई सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहां से दुकानों से हटाए जाने की सूची भी IPRD चाईबासा के माध्यम से उपलब्ध करवाई गयी थी. दुर्भाग्य की बात है कि जिले के उपायुक्त के द्वारा जिन लोगों की सूची उपलब्ध करवाई गई वो लोग दुकान से हटाए ही नहीं गए. नतीजा यह हुआ कि सरकारी शराब दुकानों से एमआरपी से अधिक पैसे वसूली का कार्य चलता रहा. बुधवार को अधिक पैसे लेने का मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने दुकानदार की दादागिरी की एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिस देखने के बाद जिला प्रशासन जागा और कार्रवाई करने की बात कह रहा है. देखने वाली बात यह है कि अब भी जिला प्रशासन मामले में कब तक कार्रवाई करता है.

देखें वीडियो

चाईबासा: झारखंड सरकार के द्वारा राज्य भर में संचालित सरकारी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक पैसे की वसूली की बात कई बार उठती रही है. लेकिन अब शराब दुकानदारों के द्वारा दाम से अधिक पैसे की वसूली करने के साथ साथ बोतल तोड़ कर ग्राहक को फंसाने की बात भी की जाने लगी है. ऐसी ही एक घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू स्थित सरकारी शराब की दुकान में घटित हुई.

ये भी पढ़ें: Crime News Chaibasa: चक्रधरपुर में दो नाबालिग बच्चियां रहस्यमयी ढंग से लापता, परिजनों ने चर्च के पास्टर पर लगाया अपहरण का आरोप

मिली जानकारी अनुसार बुधवार की शाम लगभग 8 बजे किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग स्थित सरकारी शराब दुकान पर लोग शराब खरीदने पहुंचे थे. शराब की मांग की, दुकानदार के द्वारा जब एमआरपी से अधिक रुपये की मांग की गई तो ग्राहक ने अधिक पैसे देने से मना कर दिया. अधिक पैसे लेने का विरोध करने लगे. जिस पर दोनों के बीच जमकर झड़प हुई. जिसके बाद दुकानदार दुकान से शराब की बोतलें निकालकर दुकान के गेट पर मार कर तोड़ने लगा और कहता रहा कि ये तुमने क्या तोड़ा है, ये तुमने क्या तोड़ा है. कहते हुए उसने पुलिस को फोन करके फंसाने की धमकी दी. जिसके बाद ग्राहक वहां से भाग खड़े हुए.

गौरतलब है कि इससे पूर्व के दिनों में भी जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से शराब दुकानदारों के द्वारा एमआरपी से अधिक पैसे वसूली किये जाने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा जिले के कई सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहां से दुकानों से हटाए जाने की सूची भी IPRD चाईबासा के माध्यम से उपलब्ध करवाई गयी थी. दुर्भाग्य की बात है कि जिले के उपायुक्त के द्वारा जिन लोगों की सूची उपलब्ध करवाई गई वो लोग दुकान से हटाए ही नहीं गए. नतीजा यह हुआ कि सरकारी शराब दुकानों से एमआरपी से अधिक पैसे वसूली का कार्य चलता रहा. बुधवार को अधिक पैसे लेने का मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने दुकानदार की दादागिरी की एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिस देखने के बाद जिला प्रशासन जागा और कार्रवाई करने की बात कह रहा है. देखने वाली बात यह है कि अब भी जिला प्रशासन मामले में कब तक कार्रवाई करता है.

Last Updated : May 11, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.