ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की, दिए कई निर्देश - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

चाईबासा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की, जहां डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा की.

special-brief-revision-program-through-vc-in-chaibasa
डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:31 PM IST

चाईबासा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिलों के उपनिर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई, जहां मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत संचालित डिजिटलाइजेशन कार्यों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कई निर्देश भी दिए.


डिजिटलाइजेशन कार्यों की समीक्षा
समीक्षा के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से संचालित कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, नाम हटवाने या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि में सुधार करवाने के लिए प्राप्त सभी आवेदनों का डिजिटलाइजेशन अनिवार्य रूप से तय समय में करते हुए प्राप्त सभी आवेदनों का अभिलेख मतदान केंद्रवार सुरक्षित रखा जाए.

संपूर्ण प्रक्रिया पर संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विशेष निगरानी रखें. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या अन्य प्रकार के दावा, आपत्ति के संबंध में अभी भी प्राप्त होने वाले आवेदनों को सही तरीके से संरक्षित किया जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत नियमित तौर पर संचालित कार्यों के क्रम में उन सभी की प्रविष्ठियां ईआरओ नेट पर सुनिश्चित किया जा सके.

इसे भी पढे़ं-लातेहार: सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में संचालित बैठक के दौरान प्रभारी अपर उपायुक्त एजाज अनवर, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा (आईएएस), जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का सहित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

चाईबासा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिलों के उपनिर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई, जहां मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत संचालित डिजिटलाइजेशन कार्यों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कई निर्देश भी दिए.


डिजिटलाइजेशन कार्यों की समीक्षा
समीक्षा के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से संचालित कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, नाम हटवाने या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि में सुधार करवाने के लिए प्राप्त सभी आवेदनों का डिजिटलाइजेशन अनिवार्य रूप से तय समय में करते हुए प्राप्त सभी आवेदनों का अभिलेख मतदान केंद्रवार सुरक्षित रखा जाए.

संपूर्ण प्रक्रिया पर संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विशेष निगरानी रखें. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या अन्य प्रकार के दावा, आपत्ति के संबंध में अभी भी प्राप्त होने वाले आवेदनों को सही तरीके से संरक्षित किया जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत नियमित तौर पर संचालित कार्यों के क्रम में उन सभी की प्रविष्ठियां ईआरओ नेट पर सुनिश्चित किया जा सके.

इसे भी पढे़ं-लातेहार: सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में संचालित बैठक के दौरान प्रभारी अपर उपायुक्त एजाज अनवर, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा (आईएएस), जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का सहित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.