ETV Bharat / state

Chaibasa Naxali News: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर वृद्ध का गला रेता, हत्या के बाद लोगों को दी चेतावनी

नक्सियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. गिरफ्तारी भी हो रही है. उसके बाद भी इनका दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी है.

Chaibasa Naxali News
नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर की वृद्ध की गला रेत कर की हत्या
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:22 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के पास नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना शनिवार (19 अगस्त) रात की बताई जा रही है. खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है.

ये भी पढ़ें: IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में एक बार फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक वृद्ध की शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जवान घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप जंगल में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय रदों सुरीन उर्फ डायबोर ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है. रदों सुरीन उर्फ डायबोर कदमडीह गांव के हारिबुरु टोला का निवासी था. फिलहाल वह लोवाबेरा वनग्राम में रहता था.

लोगों ने बताया कि मृतक का पुलिस से कोई लेना देना ही नहीं था. मृतक को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गला रेत कर हत्या कर दी है. उसकी हत्या करने के बाद नक्सलियों के द्वारा उक्त स्थान पर पर्चा भी फेंका गया है. जिसमे लोगों को मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी गई है.

पूरे जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इन सब के बावजूद नक्सली बिना किसी भय के मुखबिर का आरोप लगाकर किसी की भी हत्या कर दे रहे है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के पास नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना शनिवार (19 अगस्त) रात की बताई जा रही है. खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है.

ये भी पढ़ें: IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में एक बार फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक वृद्ध की शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जवान घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप जंगल में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय रदों सुरीन उर्फ डायबोर ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है. रदों सुरीन उर्फ डायबोर कदमडीह गांव के हारिबुरु टोला का निवासी था. फिलहाल वह लोवाबेरा वनग्राम में रहता था.

लोगों ने बताया कि मृतक का पुलिस से कोई लेना देना ही नहीं था. मृतक को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गला रेत कर हत्या कर दी है. उसकी हत्या करने के बाद नक्सलियों के द्वारा उक्त स्थान पर पर्चा भी फेंका गया है. जिसमे लोगों को मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी गई है.

पूरे जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इन सब के बावजूद नक्सली बिना किसी भय के मुखबिर का आरोप लगाकर किसी की भी हत्या कर दे रहे है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.