चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जराईकेला थाना क्षेत्र के दिघा से तिरिलपोसी जाने वाले रास्ते से 10 किलो का केन बरामद किया गया है, जिसे बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने केन बम लगाया था, लेकिन समय रहते सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाकर बम को बरामद कर लिया.
इसे भी पढे़ं: लोहरदगा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के मोटरसाइकिल में लगाई आग
सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों का सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास जारी है. नक्सली लगातार सारंडा में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र से कई केन बम बरामद किए जा चुके हैं. दिघा सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार के बेहतर सूचनातंत्र के कारण नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जराइकेला थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. सीआरपीएफ और जराईकेला पुलिस के संयुक्त बम निरोधक दस्ते के साथ दिघा और तिरिलपोसी के बीच चालए गए सर्च अभियान में एक स्टील का कंटेनर दिखाई दिया, जिसमें केन बम था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.
सीआरपीएफ का नक्सलियों को चेतावनी
सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में जराइकेला थाना से उपनिरीक्षक गिरधारी लाल के अलावा कई जवान शामिल थे. 174 बटालियन के कमांडेंट डॉ प्रेमचंद ने बताया कि सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने नक्सलियों को भी अगाह करते हुए कहा कि, नक्सली या तो सरेंडर करें, या फिर परिणाम भुगतने को तैयार रहें.