चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के डाकुआ जंगल से पिछले शनिवार को एक युवती का शव मिला था. इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शव मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पार्वती लागुरी ने जब अपने प्रेमी शंभू बोबोंगा पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने बूढ़ाकमान में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- रांची से चेन्नई भेजी गई 21 लड़कियों की ट्रैफिकिंग की सूचना पर एयरपोर्ट पर रोका, पुलिस और सीडब्ल्यूसी कर रही जांच
वारदात के 12 दिन बाद मिला था शव
घटना 5 फरवरी की है, लेकिन पुलिस ने शव को 12 दिन बाद 17 फरवरी को बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने पार्वती के मोबाइल नंबर से घटना की जांच शुरू की थी. जांच में ही पुलिस ने शंभू बोबोंगा को हिरासत में ले लिया था. आरोपी के अनुसार साल 2016 से दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. आरोपी शंभू अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था, जबकि लड़की उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. यह जानकारी जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने दी.
दूसरी लड़की से करने लगा था प्यार
एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पार्वती का प्रेमी शंभू बोबोंगा नोवामुंडी थाना क्षेत्र डांगुवापोसी का रहने वाला है. वह छह वर्षों से पार्वती से प्रेम करता था. इस बीच पार्वती शादी के लिए शंभू पर दबाव बनाती थी, लेकिन वह बार बार मुकर जाता था. हाल के दिनों में ही उसने कहा था कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे फंसा देगी.
शंभू कुछ माह पहले किसी दूसरी लड़की से प्रेम करने लगा था. इसकी जानकारी पर्वती को लग गई थी. इसके बाद वह शंभू को ऐसा करने से मना भी करती थी, लेकिन शंभू नहीं मान रहा था. इसी के बाद ही शंभू को लगा कि अगर वह पार्वती को ठिकाने नहीं लगाएगा तो वह उसे फंसा देगी.
घटना के दिन 5 फरवरी को शंभू ने अपनी प्रेमिका पार्वती को फोन करके तोडांगहातु गांव में बुलाया और उसे अपनी बाइक पर बिठाकर घुमाया. अंत में उसे बूढ़ाकमान ले गया और रास्ते में ही बाइक रोककर उसने पार्वती की दुपट्टे से ही उसका गला घोंटने का प्रयास करने लगा. वह उसे धक्का देकर भागने लगी तब अचानक वह गड्ढे में गिर गई, तभी शंभू ने मारपीट करने के बाद अपने हाथ से ही गला घोंटकर मार दिया.
मां ने पहचाना था बेटी का शव
एसडीपीओ ने बताया कि शव बरामदगी के बाद उसकी पहचान नहीं हुई थी, जिसके बाद 17 फरवरी को शव की फोटो अखबारों में छपवाई गई, जिसके बाद लड़की की मां ने शव की पहचान 22 साल की पार्वती लागुरी के रूप में की थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और लड़की के मोबाइल पर आए कॉल के आधार पर शंभू को हिरासत में ले लिया. पुलिस के पूछताछ के क्रम में शंभू ने हत्या की बात स्वीकार की. अग्रतर कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी शंभू को जेल भेज दिया है.