ETV Bharat / state

एमबीए पढ़ने गए झारखंड के युवक की इटली में मौत, 5 दिन बाद भी शव नहीं पहुंचा भारत, परिजन परेशान - झारखंड के छात्र की मौत

चाईबासा के छात्र की इटली में दो जनवरी को मौत हो गई थी. 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसके शव को भारत नहीं लाया जा सका है. घर वाले काफी परेशान हैं. वो सबसे गुहार लगा चुके हैं.

Body of Chaibasa student not reached from Italy even after 5 days of death
Body of Chaibasa student not reached from Italy even after 5 days of death
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 10:29 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा स्थित नानक नगर के रहने वाले प्रभु नारायण राउत के घर में मातम पसरा हुआ है. इसके पीछे की वजह उनके जवान बेटे राम कुमार राउत की मौत है. 2 जनवरी को उसकी संदेहास्पद स्थिति में इटली में मौत हुई है. जिसके बाद से परिजन काफी परेशान हैं. 5 दिन बाद भी अब तक राम कुमार के शव को भारत नहीं लाया जा सका है. जिसे लेकर परिजन के साथ साथ सभी लोग परेशान हैं कि किसी तरह शव को भारत लाया जाए.

मकान मालिक ने दी जानकारीः इस संबंध में मृतक राम कुमार राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि उनका भतीजा पिछले एक साल से पढ़ाई करने के लिए इटली गया हुआ था. वह अपनी पढ़ाई करने के लिए इटली में एक किराए के मकान में रह रहा था. बीते 2 जनवरी को मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी थी कि राम कुमार राउत की घर के बाथरूम में गिरने के कारण मौत हो गई है. खबर सुनते ही उसके घर में मातम छा गया.

मौत के कारणों की जानकारी नहींः मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत ने अपने बेटे का शव लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर आग्रह किया है. अभी तक मृतक का शव भारत नहीं लाया जा सका है. घटना के बारे में राम कुमार के पिता ने बताया कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई है, फिलहाल उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात कर उनसे विनती की है कि उनके बेटे की लाश को भारत लाने में उनकी मदद करें.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा स्थित नानक नगर के रहने वाले प्रभु नारायण राउत के घर में मातम पसरा हुआ है. इसके पीछे की वजह उनके जवान बेटे राम कुमार राउत की मौत है. 2 जनवरी को उसकी संदेहास्पद स्थिति में इटली में मौत हुई है. जिसके बाद से परिजन काफी परेशान हैं. 5 दिन बाद भी अब तक राम कुमार के शव को भारत नहीं लाया जा सका है. जिसे लेकर परिजन के साथ साथ सभी लोग परेशान हैं कि किसी तरह शव को भारत लाया जाए.

मकान मालिक ने दी जानकारीः इस संबंध में मृतक राम कुमार राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि उनका भतीजा पिछले एक साल से पढ़ाई करने के लिए इटली गया हुआ था. वह अपनी पढ़ाई करने के लिए इटली में एक किराए के मकान में रह रहा था. बीते 2 जनवरी को मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी थी कि राम कुमार राउत की घर के बाथरूम में गिरने के कारण मौत हो गई है. खबर सुनते ही उसके घर में मातम छा गया.

मौत के कारणों की जानकारी नहींः मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत ने अपने बेटे का शव लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर आग्रह किया है. अभी तक मृतक का शव भारत नहीं लाया जा सका है. घटना के बारे में राम कुमार के पिता ने बताया कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई है, फिलहाल उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात कर उनसे विनती की है कि उनके बेटे की लाश को भारत लाने में उनकी मदद करें.

ये भी पढ़ेंः

तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर

ट्रेन की चपेट में आने से गोड्डा के छात्र की मौत, मुआवजे की मांग की लेकर ग्रामीणों ने जाम किया रेलवे ट्रैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.