चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा स्थित नानक नगर के रहने वाले प्रभु नारायण राउत के घर में मातम पसरा हुआ है. इसके पीछे की वजह उनके जवान बेटे राम कुमार राउत की मौत है. 2 जनवरी को उसकी संदेहास्पद स्थिति में इटली में मौत हुई है. जिसके बाद से परिजन काफी परेशान हैं. 5 दिन बाद भी अब तक राम कुमार के शव को भारत नहीं लाया जा सका है. जिसे लेकर परिजन के साथ साथ सभी लोग परेशान हैं कि किसी तरह शव को भारत लाया जाए.
मकान मालिक ने दी जानकारीः इस संबंध में मृतक राम कुमार राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि उनका भतीजा पिछले एक साल से पढ़ाई करने के लिए इटली गया हुआ था. वह अपनी पढ़ाई करने के लिए इटली में एक किराए के मकान में रह रहा था. बीते 2 जनवरी को मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी थी कि राम कुमार राउत की घर के बाथरूम में गिरने के कारण मौत हो गई है. खबर सुनते ही उसके घर में मातम छा गया.
मौत के कारणों की जानकारी नहींः मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत ने अपने बेटे का शव लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर आग्रह किया है. अभी तक मृतक का शव भारत नहीं लाया जा सका है. घटना के बारे में राम कुमार के पिता ने बताया कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई है, फिलहाल उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात कर उनसे विनती की है कि उनके बेटे की लाश को भारत लाने में उनकी मदद करें.
ये भी पढ़ेंः
तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर