चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव और कुमारडूंगी प्रखंड में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से मैट्रिक परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसे लेकर सोमवार को मझगांव प्रखंड स्थित बीजेपी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप कटियार और मझगांव विस क्षेत्र के उम्मीदवार भूपेंद्र पिंगुवा उपस्थित रहे.
इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप कटियार ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा छात्र-छात्राओं का मजबूत फाउंडेशन होता है. अगर छात्रों का फाउंडेशन मजबूत है तो वे बुलंदियों तक जरूर पहुंचेंगे. गरीब अभिभावकों के पास समय पर संसाधन के अभाव में बच्चों को पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बीजेपी की राज्य में जब तक सरकार रही शिक्षा के क्षेत्र में पार्टी ने कई अच्छे काम किए हैं. उन्होंने इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
इसे भी पढ़ें- रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 बांग्लादेशी कॉल गर्ल सहित चार गिरफ्तार
बीजेपी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में आए मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने छात्रों की बेहतर भविष्य की कामना भी की. बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं बेहतर से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और क्षेत्र के साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. यही छात्र-छात्राएं आने वाले कल में आईएएस, आईपीएस बन कर देश की सेवा करेंगे. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी छात्र-छात्राओं का मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके साथ तत्पर है. मौके पर मझगांव विस क्षेत्र के उम्मीदवार भूपेंद्र पिंगुवा ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया. इस अवसर पर चंद्रमोहन तियु, लंकेश्वर तामसोय, मंजीत कोडा, जितेंद्र बैहरा, बेबी डिंपल, अर्जुन हेंब्रम, विजय प्रधान किरानी बारीक समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.