ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल - झारखंड खबर

पश्चिमी सिंहभूम के बीजेपी नेता पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने बीजेपी नेता से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

bjp leader sanjay mishra
bjp leader sanjay mishra
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:50 PM IST

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पिता पर नाबालिग बेटी के यौन शोषण करने का आरोप

संजय मिश्रा उर्फ बुद्धू पंडित के खिलाफ महिला खिलाड़ी ने सोमवार को चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. साथ ही चाईबासा कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी में महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि संजय मिश्रा ने चक्रधरपुर के चर्चित होटल में उसका यौन शोषण किया.

आरोप में यह कहा गया है कि भाजपा नेता अप्रैल 2021 से ही उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता अपनी मां के साथ चक्रधरपुर थाना पहुंची थी. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने संजय मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. चक्रधरपुर थाना में पोड़ाहाट प्रभारी एसडीपीओ दिलीप खलखो ने आरोपी भाजपा नेता और पीड़िता से लंबी पूछताछ की. जिसके बाद संजय मिश्रा को जेल भेज दिया है.

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि खिलाड़ी के आरोपों पर आरोपी संजय मिश्रा से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. प्राथमिकी के अनुसार संजय मिश्रा ने महिला खिलाड़ी की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी. इस तस्वीर को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अक्सर उसे होटल में बुलाकर उसका यौन शोषण किया जाता था.

जानकारी मिली है कि इस मामले की भनक संजय मिश्रा की पत्नी को हो गई थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था. पिछले दिनों संजय मिश्रा की पत्नी ने रेलवे स्टेशन के पास उसके साथ मारपीट भी की थी. इधर, पुलिस मंगलवार को होटल जाकर मामले की जांच की. पुलिस ने इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को भी दे दी है.

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पिता पर नाबालिग बेटी के यौन शोषण करने का आरोप

संजय मिश्रा उर्फ बुद्धू पंडित के खिलाफ महिला खिलाड़ी ने सोमवार को चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. साथ ही चाईबासा कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी में महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि संजय मिश्रा ने चक्रधरपुर के चर्चित होटल में उसका यौन शोषण किया.

आरोप में यह कहा गया है कि भाजपा नेता अप्रैल 2021 से ही उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता अपनी मां के साथ चक्रधरपुर थाना पहुंची थी. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने संजय मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. चक्रधरपुर थाना में पोड़ाहाट प्रभारी एसडीपीओ दिलीप खलखो ने आरोपी भाजपा नेता और पीड़िता से लंबी पूछताछ की. जिसके बाद संजय मिश्रा को जेल भेज दिया है.

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि खिलाड़ी के आरोपों पर आरोपी संजय मिश्रा से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. प्राथमिकी के अनुसार संजय मिश्रा ने महिला खिलाड़ी की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी. इस तस्वीर को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अक्सर उसे होटल में बुलाकर उसका यौन शोषण किया जाता था.

जानकारी मिली है कि इस मामले की भनक संजय मिश्रा की पत्नी को हो गई थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था. पिछले दिनों संजय मिश्रा की पत्नी ने रेलवे स्टेशन के पास उसके साथ मारपीट भी की थी. इधर, पुलिस मंगलवार को होटल जाकर मामले की जांच की. पुलिस ने इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को भी दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.