चाईबासा: जिले में श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पूरा शहर राम नाम से गुंजायमान हो गया. शहर के लोगों ने अपने शहर के मंदिरों, घरों और दुकानों के आगे दीप प्रज्वलित और लड्डू वितरण कर खुशियां मनाई. इसके साथ ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में नगर कांग्रेस के तत्वाधान में बुधवार शाम को देश में राम-राज की स्थापना करने का संकल्प लिया गया.
ये भी पढ़ें: लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट
कांग्रेसियों द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ती ने अपने कार्यकर्ताओं के संग भाजपा कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर लड्डू वितरण किया. भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चक्रधरपुर स्थित मंदिर में विधिवत पूजन किया. इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच लड्डू का भी वितरण किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की.
हर जगह मनाई जा रही दीवाली
बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया. अब मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. वहीं, आज अयोध्या में हर तरफ दिवाली मनाई जा रही है. झारखंड में भी हर जिले में इस मौके पर खुशियां मनाई जा रही है. मिठाइयां बांटी जा रही है. कई जगहों पर आतिशबाजी भी की जा रही है. राम मंदिर की नींव रखे जाने का जोश सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया. अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय ने इस मौके पर खुलकर खुशी का इजहार किया. यहां तक कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड तक पर राम मंदिर नजर आने लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चांदी की ईंट के साथ अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया है.