ETV Bharat / state

चाईबासाः घरों से ही भक्तिपूर्वक करें शिव की आराधना, सभी शिवालयों में भक्तों के प्रवेश पर रहेगी रोक

सावन के पहले सोमवार के दिन सभी मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. दरअसल सीएम ने बाबा बैद्यनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेला को वर्चुअल मोड में संपादित किए जाने का फैसला लिया है. वहीं उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी से घरों पर ही पूजा करने की अपील की है.

उपायुक्त अरवा राजकमल.
उपायुक्त अरवा राजकमल.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:03 AM IST

चाईबासा: राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में दुनिया भर में प्रसिद्ध झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेले को वर्चुअल मोड में संपादित करने का आदेश दिया गया है. दरअसल इस बार बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला नहीं लग रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला के महादेवसाल शिव मंदिर प्रांगण में भी प्रवेश पर रोक लगाई गई है.


भक्त को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए झारखंड सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में कोई भी वृहत धार्मिक अनुष्ठान करने की मनाही है. किसी भी मंदिर में जहां भीड़ रहती है, वैसे मंदिरों के संचालन पर पूर्णत रोक लगाई गई है. उपायुक्त ने कहा कि विगत दिनों में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय लिया गया है और माननीय उच्च न्यायालय से भी इस संदर्भ में निर्णय दिया गया है कि दुनिया भर में प्रसिद्ध झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेला को वर्चुअल मोड में संपादित किया जाए. वहीं किसी भी भक्त को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें- देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा

मंदिर प्रांगण में भक्तों का प्रवेश नहीं
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी अवस्थित सभी शिव मंदिरों में यही नियम लागू होगा. यदि मंदिर समिति वर्चुअल रूप से दर्शन कराने चाहते हैं, तो उसकी आवश्यक व्यवस्था उनके द्वारा की जा सकती है. किसी भी परिस्थिति में मंदिर प्रांगण के अंदर बड़ी संख्या में भक्तों के प्रवेश को जिला प्रशासन अनुमति नहीं देगा. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक और मेरे द्वारा संयुक्त रूप से एक ज्वाइंट ऑर्डर भी निकाला गया है. महादेवसाल शिव मंदिर की जिला में बहुत ख्याति और मान्यता है. यहां श्रावण मास में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज महादेवसाल शिव मंदिर में भी पदाधिकारी और पुलिस मजिस्ट्रेट के द्वारा इसका अनुपालन किया जा रहा है ताकि भक्तों का प्रवेश न रहे.

घर से करें शिव आराधना
उपायुक्त ने कहा कि सभी भक्तजनों से अनुरोध रहेगा कि कृपया कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ चुकी है. इस परिस्थिति में अपने-अपने घरों से ही भक्तिपूर्वक शिव की आराधना करें. अन्य व्यक्तियों को खतरे में न डालें. जिले के छोटे-बड़े सभी शिवालयों के लिए यह आदेश लागू रहेगा. प्रशासन इस बात पर काफी गंभीर है कि किसी भी परिस्थिति में इसका उल्लंघन न हो.

चाईबासा: राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में दुनिया भर में प्रसिद्ध झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेले को वर्चुअल मोड में संपादित करने का आदेश दिया गया है. दरअसल इस बार बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला नहीं लग रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला के महादेवसाल शिव मंदिर प्रांगण में भी प्रवेश पर रोक लगाई गई है.


भक्त को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए झारखंड सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में कोई भी वृहत धार्मिक अनुष्ठान करने की मनाही है. किसी भी मंदिर में जहां भीड़ रहती है, वैसे मंदिरों के संचालन पर पूर्णत रोक लगाई गई है. उपायुक्त ने कहा कि विगत दिनों में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय लिया गया है और माननीय उच्च न्यायालय से भी इस संदर्भ में निर्णय दिया गया है कि दुनिया भर में प्रसिद्ध झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेला को वर्चुअल मोड में संपादित किया जाए. वहीं किसी भी भक्त को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें- देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा

मंदिर प्रांगण में भक्तों का प्रवेश नहीं
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी अवस्थित सभी शिव मंदिरों में यही नियम लागू होगा. यदि मंदिर समिति वर्चुअल रूप से दर्शन कराने चाहते हैं, तो उसकी आवश्यक व्यवस्था उनके द्वारा की जा सकती है. किसी भी परिस्थिति में मंदिर प्रांगण के अंदर बड़ी संख्या में भक्तों के प्रवेश को जिला प्रशासन अनुमति नहीं देगा. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक और मेरे द्वारा संयुक्त रूप से एक ज्वाइंट ऑर्डर भी निकाला गया है. महादेवसाल शिव मंदिर की जिला में बहुत ख्याति और मान्यता है. यहां श्रावण मास में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज महादेवसाल शिव मंदिर में भी पदाधिकारी और पुलिस मजिस्ट्रेट के द्वारा इसका अनुपालन किया जा रहा है ताकि भक्तों का प्रवेश न रहे.

घर से करें शिव आराधना
उपायुक्त ने कहा कि सभी भक्तजनों से अनुरोध रहेगा कि कृपया कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ चुकी है. इस परिस्थिति में अपने-अपने घरों से ही भक्तिपूर्वक शिव की आराधना करें. अन्य व्यक्तियों को खतरे में न डालें. जिले के छोटे-बड़े सभी शिवालयों के लिए यह आदेश लागू रहेगा. प्रशासन इस बात पर काफी गंभीर है कि किसी भी परिस्थिति में इसका उल्लंघन न हो.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.