चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलोकुटी में मवेशी व्यापार को लेकर गंगाराम हेंब्रम ने महिला जंयती चातार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसकी सूचना जयंती चातार के पति रोया चातार ने मझगांव थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया.
उसने बताया कि चार वर्ष पहले बैल खरीदे थे जिसका पैसा दे दिया गया था. मेरी पत्नी 5 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे बेनिसागर बजार जा रही थी. उसी बीच आरोपी गंगाराम हेंब्रम ने तिलोकुटी टोला उलिसाई के सामने रोककर गाली ग्लौज करते हुए जबरन अपने घर ले गया और घर के कमरे में बंद कर हाथ पैर बांधकर साइकिल की चैन से मारकर गंम्भीर रूप जख्मी कर दिया था,
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना मझगांव थाना प्रभारी मोहम्मद अमीर हमजा को दी गई. मझगांव पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
यह भी पढ़ेंः रांची में 8 लुटेरे गिरफ्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में वारदात को देते थे अंजाम
पीड़ित महिला को घर से निकाला और अपने साथ मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए वहां इलाज किया जा रहा है. मझगांव थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर त्वारित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है, इसमें जो भी शामिल होगा जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.