चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने चाईबासा पाताहातु में संचालित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षित 26 युवक-युवतियों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया.
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी युवक-युवतियां हाल में ही नौकरी पर प्रशिक्षण करने के उपरांत प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चयनित किए गए हैं. इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिला प्रशासन से संचालित पाताहातु स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा-युवतियों को प्रसिद्ध कंपनियों ने चयनित किया है.
चयनित सभी नवयुवकों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वह अपने आप को एक रोल मॉडल के रूप में परिवार और मित्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने का काम करते हुए उन्हें भी प्रशिक्षण पाने के लिए प्रेरित करें. जिससे इनके साथ उसी क्षेत्र में रहने वाले अन्य युवक-युवतियां भी आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपको सुविधाएं उपलब्ध करवा सकती है, लेकिन आपकी मेहनत इस जॉब ऑफर लेटर को आप तक पहुंचाती है.
ये भी देखें- धनबाद में मां-बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिग बेटे की हत्या
उन्होंने कहा कि जिले के उप विकास आयुक्त रंजन ने इस कौशल विकास केंद्र के संचालन में काफी सराहनीय दायित्व का निर्वहन किया है, जब इस केंद्र के लिए हम सभी भवन की तलाश में थे तो विकास आयुक्त ने इस जर्जर भवन को कम लागत में वर्तमान स्थिति में लाते हुए केंद्र संचालन का कार्य प्रारंभ करवाया और आज जिसका हमें सुखद परिणाम नजर आ रहा है.