जमशेदपुरः देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील कोरोना के कहर के कारण अपने कर्मचारियों को 4% कम बोनस देने की फिराक में है. टाटा स्टील की आमसभा 20 अगस्त को मुंबई में होगी. वहीं कोरोना की वजह से इस बार ऑनलाइन ही सभी लोग जुड़ेंगे. इस एजीएम के बाद ही टाटा स्टील में बोनस समझौता शुरु होता है, क्योंकि कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच पूर्व से तय मानक के आधार पर कर्मचारियों को बोनस राशि मिलती है.
तय मानक व कोरोना काल की वजह से व्यापार प्रभावित होने के कारण इस साल कर्मचारियों को पिछले साल के मुकाबले इस साल 4 प्रतिशत कम बोनस राशि मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, आयरन ओर माइंस किये आरक्षित
पिछले साल कर्मचारियों को बोनस मद में कुल 240 करोड़ रुपए व 15.2 प्रतिशत बोनस राशि मिली थी. गुरुवार को होने वाले इस आमसभा में टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर राकेश्वर पांडेय शामिल होंगे.