गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में टीवी देखने को लेकर छोटे भाई के साथ हुए तू-तू-मैं-मैं के बाद नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दुपट्टा बांधकर घर में लगाई फांसी
देर शाम को नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में मृतका पायल कुमारी के चाचा राजेंद्र कुमार का फर्द बयान लिया है. फर्द बयान के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. फर्द बयान में राजेंद्र कुमार ने कहा है कि सोमवार की दोपहर पायल ने पुराने घर में जाकर अपने गले में दुपट्टा बांधकर घर में लगे लकड़ी के धारन से झूली हुई थी. पायल की मां ममता देवी जब पुराने घर में गई तो देखी की उनकी बेटी पायल ने फांसी लगा ली है. इसके बाद उसकी मां की ओर से हो-हल्ला किया गया, तो अगल-बगल के लोग जुटे और उसके बाद उसे नीचे उतार कर सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
और पढ़ें - रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
राजेंद्र ने कहा है कि पायल का अपने छोटे भाई शिवराज कुमार से टीवी देखने के दौरान तू-तू-मैं-मैं हुआ था. इससे क्षुब्ध पायल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.