रांची: रेल मंत्रालय की ओर से आगामी 1 जून से देश के विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जा रही ट्रेनों की सूची में झारखंड के लिए केवल एक ट्रेन देने पर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने चिंता जताते हुए रेल मंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें रांची से मुंबई, रांची से कोलकाता और रांची से दक्षिण भारत के लिए ट्रेन परिचालन की अनुमति देने की पहल करने की मांग की गई है.
झारखंड के लिए केवल एक ट्रेन
चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी और रेलवे उप समिति के चेयरमैन नवजोत अलंग ने संयुक्त रूप से बुधवार को कहा है कि वैश्विक महामारी से उत्पन्न अराजकता से निपटने के बाद देश में स्थिति को सामान्य करने के लिए रेल मंत्रालय ने 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. लेकिन इस सूची में झारखंड को केवल एक ट्रेन पटना रांची शताब्दी एक्सप्रेस देने पर प्रदेश के लोगों में निराशा हुई है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भी यह महसूस करती है कि रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देने वाले झारखंड को रेलवे सुविधा से वंचित रखना सही नहीं है.
और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त
ऐसे में चेंबर की ओर से झारखंड वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए 1 जून से चलाई जा रही ट्रेन की सूची में झारखंड को प्राथमिकता के आधार पर एलटीटीई हटिया एक्सप्रेस, हटिया पुणे एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस, हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस, धनबाद एलेप्पी, गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन की अनुमति देने की पहल की मांग की गई है.