रांचीः झारखंड में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ. राज्य के 3 लोकसभा सीटों चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान कराए गए. चुनाव के दौरान बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चतरा के 51 बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग के पास दर्ज कराई है.
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल की ज्यादातर शिकायत पीठासीन पदाधिकारी, पुलिस और प्रशासन से जुड़ी हैं. प्रतिनिधिमंडल में शिव कुमार शर्मा और सुधीर श्रीवास्तव के अलावा बीजेपी की विधि विभाग की पूरी टीम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोई नहीं है टक्कर में, आसानी से जीत दर्ज करूंगाः वीडी राम
बता दें कि बीजेपी ने तीनों लोकसभा सीटों में से चतरा में 51 बूथों और पलामू, लोहरदगा के कुछ बूथों को मिलाकर पूरे 56 बूथों से जुड़ी शिकायत चुनाव आयोग के पास दर्ज कराई हैं.