सिमडेगा: जिले में मछली मारने के दौरान बानो प्रखंड के कोयल नदी में एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव के बीच फंस गया, जिसके बाद व्यक्ति को बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण उसे निकालने में अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बानो की रामजोल निवासी विल्सन मड़की रविवार को मछली मारने के लिए कोयल नदी के पास गया हुआ था. इसी दौरान अचानक नदी का पानी बढ़ जाने के कारण उसने नदी के बीच एक बड़े चट्टान पर बैठकर अपनी जान बचाई, लेकिन नदी के तेज बहाव और विकराल रूप के सामने वह बाहर नहीं निकल पा रहा है.
पुलिस ने मामले का लिया जायजा
इस मामले की सूचना मिलते ही बानो पुलिस ने रविवार की देर रात ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन प्रयासरत है कि किसी प्रकार व्यक्ति को नदी के धार से बचाकर बाहर लाया जा सके. बता दें कि कि एनडीआरएफ की टीम न तो बानो में है न ही सिमडेगा में है. ऐसे में सिमडेगा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती व्यक्ति की सकुशल वापसी है.
ये भी पढ़ें: बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील
एनडीआरएफ टीम का इंतजार
पुलिस रविवार रात से ही कोयल नदी के तट पर कैंप कर रही है ताकि जैसे ही नदी का जलस्तर कम हो, व्यक्ति को बाहर लाया जा सके. इधर, सोमवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों के काफी भीड़ लगने लग गयी. ग्रामीण भी पुलिस के साथ मिलकर व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक असफल हैं. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम का इंतजार हो रहा है ताकि व्यक्ति को बाहर निकाला जा सके.