सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पंचायत के रंगा माटी ग्राम में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई.
ये भी पढे़ं: जमशेदपुर के चाकुलिया में भीषण सड़क हादसा, शराब माफिया की कार ने 3 लोगों को रौंदा
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 10 बजे उत्तम केरकेट्टा कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी. इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस पुलिस को दी. पुलिस प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर सिमडेगा भेज दिया गया. घटनास्थल पर सब इंस्पेक्टर रंजीत महतो और सहायक सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार दुबे के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे.